Samsung Galaxy A17: Samsung लवर्स के लिए कंपनी ने इंडिया में अपना नया बजट स्मार्टफोन Galaxy A17 5G लॉन्च कर दिया है. ये फोन 20,000 रुपये से कम की रेंज में उतारा गया है. इस फोन में आपको AI फीचर्स मिलेंगे जैसे Google Circle to Search, Gemini Live, ऑन-डिवाइस वॉइसमेल. इसके अलावा इसमें Super AMOLED डिस्प्ले और 50MP का मेन कैमरा भी दिया गया है. आइए डिटेल में जानते हैं इस नए फोन की कीमत और इसकी खासियतें.
Samsung Galaxy A17 कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy A17 5G की शुरुआती कीमत भारत में 18,999 रुपये रखी गई है, जिसमें आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल मिलेगा. इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 20,499 रुपये रखी गयी है. वहीं सबसे बड़ा वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 23,499 रुपये में उपलब्ध है.
Samsung Galaxy A17 5G के फीचर्स
Samsung Galaxy A17 में 6.7 इंच का फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिस पर Gorilla Glass Victus की सुरक्षा दी गई है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग स्मूद रहती है.
कैमरे सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) के साथ आता है. इसके अलावा 5MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Samsung का Exynos 1330 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. यह Android 15 पर बेस्ड One UI 7 पर चलता है.
इसमें AI फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे Circle to Search, Gemini Live और ऑन-डिवाइस वॉइसमेल का सपोर्ट.
यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphones: iPhone 17 ही नहीं, सितंबर में इन स्मार्टफोन्स का भी रहेगा बोल-बाला, देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air vs iPhone 17 Pro Max: डिजाइन से लेकर कैमरा तक, लॉन्च से पहले जानिए सब कुछ

