Upcoming Smartphones: जहां एक ओर ज्यादातर लोग सितंबर महीने में iPhone 17 सीरीज के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे एंड्राइड स्मार्टफोन्स भी हैं जो इस महीने एंट्री लेने वाले हैं. सितंबर 2025 में धड़ाधड़ नए-नए फोन लॉन्च होने वाले हैं. कुछ की लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो चुकी है. इनमें ऐसे-ऐसे फीचर्स मिलेंगे कि हर गैजेट लवर बोल पड़ेंगे “वाह क्या फोन है!” iPhone 17 सीरीज के अलावा टेक्नो दुनिया का सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन लाने वाली है. सैमसंग अपनी गैलेक्सी S सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल उतारेगी और रियलमी भी अपनी नंबर सीरीज में नए फोन पेश करेगी. आइए एक-एक देखें पूरी लिस्ट.
Apple iPhone 17 Series
इस साल का ऐपल इवेंट 9 सितंबर को होने वाला है. कंपनी ने इवेंट का नाम Apple Awe Dropping Event रहा है. इस बार कंपनी अपने नए iPhones लॉन्च करेगी. हमेशा की तरह iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max तो आएंगे ही, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला है iPhone 17 Air, जो अब तक का सबसे पतला iPhone हो सकता है. इसके अलावा नई Apple Watch और AirPods भी इस इवेंट में दिखाए जा सकते हैं.
Tecno Pova Slim 5G
टेक्नो सितंबर में अपना धांसू 5G फोन लॉन्च करने वाली है. कहा जा रहा है कि ये फोन 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन हो सकता है. कंपनी इसे 4 सितंबर को लॉन्च करेगी. खबर है कि इसकी मोटाई सिर्फ 5.75mm होगी. इसमें 6.7 इंच का OLX डिस्प्ले, 5200mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का मेन कैमरा मिल सकता है.
Samsung Galaxy S25 FE
सैमसंग ने कुछ ही दिन पहले अपने गैलेक्सी इवेंट का एलान किया है, जो 4 सितंबर को होने वाला है. इस इवेंट में कंपनी अपना नया बजट-फ्रेंडली फोन Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही उम्मीद है कि सैमसंग Galaxy Tab S11 सीरीज और Buds3 FE भी हमें देखने को मिल सकती है.
Realme 15T
रियलमी भी इस महीने अपना नया फोन Realme 15T लॉन्च करने वाली है. यह फोन 2 सितंबर को आएगा. इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का मेन कैमरा मिलने वाला है. साथ ही इसमें कई AI फीचर्स भी शामिल होंगे. खास बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन का वजन सिर्फ 181 ग्राम होगा.
Motorola Razr 60 Brilliant Collection
मोटोरोला इस महीने की शुरुआत धमाकेदार करने वाला है. 1 सितंबर को कंपनी भारत में अपना नया फोल्डेबल फोन मोटोरोला रेजर 60 ब्रिलियंट कलेक्शन लॉन्च करेगी. ये एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा, जिसमें जबरदस्त डिजाइन और दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे. फोन में 6.9 इंच का बड़ा इनर डिस्प्ले और बाहर की तरफ 3.6 इंच का आउटर डिस्प्ले मिलेगा. कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का सेंसर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air vs iPhone 17 Pro Max: डिजाइन से लेकर कैमरा तक, लॉन्च से पहले जानिए सब कुछ
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Series: भारत में कितने में मिलेंगे आईफोन 17 सीरीज के स्मार्टफोन्स? लीक रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

