22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone 17 Air vs iPhone 17 Pro Max: डिजाइन से लेकर कैमरा तक, लॉन्च से पहले जानिए सब कुछ

iPhone 17 Air vs iPhone 17 Pro Max: भारत में 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने वाला है. ऐसे में सबसे ज्यादा आईफोन लवर्स को iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max मॉडल का इंतजार है. हालांकि, अभी तक Apple ने दोनों मॉडल्स के बारे में उतनी जानकारी नहीं दी है. लेकिन कई सारे लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी है. ऐसे में आइए जानते हैं लीक के अनुसार दोनों में क्या होगा खास.

iPhone 17 Air vs iPhone 17 Pro Max: लंबे इंतजार के बाद फाइनली iPhone 17 Series लॉन्च होने जा रही है. Apple का मेगा इवेंट “Awe Droping” 9 सितंबर को होने वाला है. जिसमें कंपनी अपने नए अपकमिंग आईफोन सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air लॉन्च होने वाले हैं. हालांकि, अभी तक कंपनी ने अपने नए सीरीज के बारे में कोई डिटेल्स नहीं दिया है. लेकिन दोनों ही मॉडल्स को लेकर कई लीक सामने आ चुकी है. आईफोन 17 के चारों मॉडल्स डिजाइन से लेकर परफॉर्मेंस और कैमरा अपग्रेड के साथ आ रहे हैं. ऐसे में आईफोन लवर्स का ध्यान इन चारों मॉडल्स में iPhone 17 Pro और अब तक के सबसे पतले आईफोन iPhone 17 Air पर टिकने वाला है. Apple पहली बार प्रो लाइनअप से परे मॉडल में नई सुविधाएं पेश कर रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं लीक के अनुसार iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air दोनों मॉडल कितना अलग होने वाले हैं.

iPhone 17 Air vs iPhone 17 Pro Max: डिजाइन

डिजाइन कि बात करें तो, iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला आईफोन होने वाला है. एक लीक के अनुसार, यह 5.5mm पतला होगा और इसका वजन लगभग 145gm हो सकता है. 17 Air में हॉरिजॉन्टल कैमरा सेटअप मिल सकता है. हालांकि, पिक्सल डिवाइसेज की तरह iPhone 17 Air में small Pill-Shaped Cutout होने की उम्मीद है. इसमें सिंगल-लेंस रियर कैमरा हो सकता है और यह टाइटेनियम फ्रेम वाला एकलौता मॉडल होने की उम्मीद है. iPhone 17 Air के चार कलर ब्लैक, व्हाइट, लाइट ब्लू और लाइट गोल्ड ऑपशन्स में आने की उम्मीद है.

वहीं, iPhone 17 Pro Max में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस बार टाइटेनियम की जगह प्रो मॉडल में एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया गया है. इस में भी हॉरिजॉन्टल कैमरा सेटअप मिल सकता है. हालांकि, iPhone 17 Pro Max में Large Rectangular Cutout मिल सकता है. वहीं, बड़ी बैटरी और वेपर कूलिंग सिस्टम के कारण स्मार्टफोन का वजन भारी हो सकता है. iPhone 17 Pro Max की थिकनेस लगभग 7.75mm हो सकती है और इसका वजन 220gm से अधिक हो सकता है. वहीं, iPhone 17 Pro Max के ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, डार्क ब्लू और ऑरेंज रंग में आने की उम्मीद है.

iPhone 17 Air vs iPhone 17 Pro Max: डिस्प्ले

Apple के अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. यह 2000nits की अधिकतम पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट कर सकता है. वहीं, 17 Pro Max में 120Hz ProMotion टेक्निक के साथ 6.9-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले होने की संभावना है.

iPhone 17 Air vs iPhone 17 Pro Max: कैमरा

iPhone 17 Air में 48MP सिंगल रियर कैमरा और 24MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, Pro Max में 48MP रियर कैमरा, 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 48MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है.

iPhone 17 Air vs iPhone 17 Pro Max: प्रोसेसर

एक लीक के अनुसार, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max में TSMC के 3nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड A19 प्रो चिपसेट मिलने की उम्मीद है. दोनों ही मॉडल में 12GB RAM का सपोर्ट मिल सकता है, जो Apple इंटेलिजेंस बेस्ड फीचर्स के साथ-साथ मल्टी-टास्किंग जैसे कामों को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.

iPhone 17 Air vs iPhone 17 Pro Max: बैटरी

बैटरी की बात कि जाए तो, पिछले प्रो मॉडल्स की तुलना में iPhone 17 Pro Max में बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है. हालांकि, iPhone 17 Air में 2900mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जो फ्लैगशिप रेंज में कम होगी. वहीं, सभी मॉडल 35W तक की फास्ट चार्जिंग और Qi 2 Magesafe चार्जिंग के साथ आ सकते हैं.

एप्पल के लोगो में आधा कटा सेब ही क्यों होता है? सालों से iPhone चलाने वाले भी नहीं जानते इसके पीछे की वजह

iPhone 1 से iPhone 17 तक: 17 साल में कितना बदला Apple का स्मार्टफोन?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel