iPhone 17 Series: iPhone 17 सीरीज 9 सितंबर 2025 को “Awe Dropping” इवेंट में लॉन्च होने वाली है. इस सीरीज में हमें चार मॉडल देखने को मिलेंगे. iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max. कहा जा रहा है कि इन फोन्स में पिछले मॉडल्स से ज्यादा दमदार अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. लेकिन अपग्रेड्स के साथ-साथ कीमतें भी बढ़ सकती हैं.
हाल ही में iPhone 17 और iPhone 17 Pro की अमेरिका में कीमत लीक हुई है, जिसमें 50 डॉलर का इजाफा देखने को मिला. यानी पूरी सीरीज महंगी हो सकती है और यूजर्स को नए मॉडल लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. आइए लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक जानते हैं iPhone 17 सीरीज की कितनी कीमत हो सकती है.
iPhone 17 की संभावित कीमत
जैसे-जैसे एप्पल का सितंबर वाला लॉन्च इवेंट करीब आ रहा है वैसे-वैसे iPhone 17 सीरीज को लेकर लीक भी बढ़ते जा रहे हैं. इस बार सारे मॉडल्स में बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं और खबरें हैं कि पूरी सीरीज की कीमत भी बढ़ सकती है. अब तक एप्पल अपने बेसिक यानी बेस iPhone मॉडल की कीमत $799 यानी करीब ₹79,990 रखता आया है, लेकिन इस बार शायद हमें इसमें बढ़ोतरी . रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 का 128GB वाला वेरिएंट लगभग $849 यानी ₹84,990 तक का हो सकता है.
iPhone 17 Pro की संभावित कीमत
वहीं अगर iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की बात करें तो इन दोनों मॉडल के दाम भी इस बार बढ़ सकते हैं. कहा जा रहा है कि iPhone 17 Pro की कीमत करीब $1,049 यानी ₹1,24,990 हो सकती है, जबकि iPhone 16 Pro का दाम $999 था (128GB मॉडल के लिए). लेकिन ये नया बढ़ा हुआ दाम 256GB वाले वेरिएंट के लिए माना जा रहा है.
iPhone 17 Pro Max की संभावित कीमत
बात करें iPhone 17 Pro Max की कीमत की तो लॉन्च के वक्त करीब $1,249 यानी लगभग ₹1,50,000 तक हो सकती है. ये पिछले प्राइस $1,199 (₹1,44,990) से काफी ज्यादा है. लेकिन अभी ये सब लीक पर बेस्ड है, कंपनी ने किसी भी तरह का ऑफिशियल प्राइस कन्फर्म नहीं किया है. इसलिए बेहतर होगा कि प्री-ऑर्डर करने या पहली सेल में खरीदने से पहले ऑफिशियल लॉन्च का इंतजार कर लें.
यह भी पढ़ें: Samsung का 60 हजार वाला प्रीमियम फोन मिल रहा करीब 35 हजार में, ऑफर्स भी जबरदस्त
यह भी पढ़ें: Google Pixel 10, Pro और XL पर मिल रहा गजब का डिस्काउंट, जल्दी चेक करिए ऑफर डिटेल्स

