19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone 17 Series: क्या अब खत्म होगा SIM कार्ड स्लॉट?

Apple iPhone 17 Series 9 सितंबर को लॉन्च होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, EU देशों में iPhone 17 से फिजिकल SIM स्लॉट हटाया जा सकता है. जानें eSIM-only iPhone के फायदे और नुकसान

Apple का बहुप्रतीक्षित iPhone 17 Series 9 सितंबर को होने वाले “Awe-Dropping” इवेंट में लॉन्च होने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी iPhone लॉन्च से पहले लीक्स और अफवाहों का दौर तेज है. लेकिन एक ताजा रिपोर्ट ने हलचल मचा दी है. खबर है कि iPhone 17 सीरीज में फिजिकल SIM कार्ड स्लॉट को पूरी तरह हटा दिया जाएगा- कम से कम यूरोपियन यूनियन (EU) देशों में.

पहले ऐसी चर्चा थी कि सिर्फ iPhone 17 Air मॉडल eSIM-only होगा, लेकिन अब कहा जा रहा है कि सीरीज के सभी मॉडल्स इसी टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होंगे.

iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल होंगे लॉन्च

Apple इस बार चार मॉडल पेश कर सकता है – iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max. खास बात यह है कि इस बार कोई भी iPhone 17 Plus मॉडल नहीं आएगा. MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, Apple अपने रिटेल स्टाफ को पहले से eSIM-only फीचर के लिए ट्रेनिंग दे रहा है.

किन देशों में हटेगा SIM स्लॉट?

रिपोर्ट के मुताबिक, EU देशों जैसे फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और नीदरलैंड्स में बेचे जाने वाले iPhone 17 मॉडल्स में SIM कार्ड ट्रे नहीं होगी.
वहीं, भारत, चीन, यूके, ऑस्ट्रेलिया, मिडल ईस्ट और UAE जैसे देशों में iPhone 17 सीरीज अभी भी फिजिकल SIM + eSIM सपोर्ट के साथ ही उपलब्ध रहेगी.

5 सितंबर को हुई ट्रेनिंग से यह साफ संकेत मिलता है कि iPhone 17 सीरीज सेलेक्ट मार्केट्स में पूरी तरह eSIM-only होने जा रही है.

Apple और eSIM का सफर

Apple ने पहली बार iPhone 14 Series (2022, U.S. मार्केट) में फिजिकल SIM को हटाकर eSIM-only मॉडल लॉन्च किया था. उसके बाद से अमेरिका में आने वाले सभी iPhone सिर्फ eSIM पर ही चलते हैं. बाकी देशों में अब तक iPhone में एक फिजिकल SIM और एक eSIM का सपोर्ट दिया जाता रहा है.

eSIM कितना सुरक्षित है?

eSIM को लेकर सबसे बड़ा सवाल सुरक्षा का है. टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प है.

इसमें SIM कार्ड खोने या खराब होने की समस्या नहीं रहती.

फोन चोरी या गुम होने पर eSIM को तुरंत डिएक्टिवेट किया जा सकता है.

नेटवर्क स्विचिंग आसान हो जाती है.

हालांकि, eSIM का एक बड़ा चैलेंज यह है कि इसे एक डिवाइस से दूसरे में ट्रांसफर करना फिजिकल SIM की तुलना में थोड़ा मुश्किल है.

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव

Apple का यह कदम स्मार्टफोन इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला सकता है. जहां एक तरफ eSIM टेक्नोलॉजी सुविधाजनक और भविष्य के लिए तैयार है, वहीं दूसरी तरफ यह उन यूजर्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है, जो अब तक आसानी से SIM कार्ड स्वैप करते रहे हैं.

Tim Cook ने बताया Apple का AI विजन: हम पहले नहीं, लेकिन सबसे बेहतर हैं

iPhone 1 से iPhone 17 तक: 17 साल में कितना बदला Apple का स्मार्टफोन?

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel