Tim Cook On Apple AI: AI की रेस में Apple ने भले धीमी शुरुआत की हो, लेकिन वह एआई की दुनिया में एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. Apple Intelligence के लॉन्च के साथ टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक नया अध्याय शुरू हो चुका है. जहां एक ओर Siri को मिलने वाला नया रूप उसे AI की रेस में सबसे आगे ले जा सकता है, वहीं दूसरी ओर Apple की VisionPro टीम, Baltra चिप और Houston डेटा सेंटर जैसे कदम इस बात का संकेत हैं कि Apple अब सिर्फ एक प्रोडक्ट कंपनी नहीं, बल्कि एक AI पावरहाउस बनने की तैयारी में है. इसकी झलक Apple के CEO Tim Cook ने कंपनी के टाउनहॉल इवेंट में दिखायी है.
Apple के CEO Tim Cook ने कंपनी के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए AI को “इंटरनेट, स्मार्टफोन और क्लाउड कंप्यूटिंग से भी बड़ा” बताया है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर Apple ने AI को अपनाने में देर की, तो कंपनी पीछे रह जाएगी.
“हम पहले नहीं आते, लेकिन जीतते जरूर हैं”
Cook ने माना कि Apple ने AI की दुनिया में देर से कदम रखा है, लेकिन उन्होंने कंपनी के इतिहास की याद दिलाई- Mac से पहले PC था, iPhone से पहले स्मार्टफोन. फिर भी Apple ने इन कैटेगरी को नये मायनों में परिभाषित किया. उन्होंने कहा, “AI के साथ भी हम यही करेंगे.”
Siri को मिलेगा नया रूप
Apple के सीनियर VP Craig Federighi ने बताया कि Siri को अब पूरी तरह से Large Language Models पर आधारित किया जा रहा है. VisionPro के निर्माता Mike Rockwell इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर रहे हैं. Federighi ने कहा, इससे बड़ा कोई प्रोजेक्ट नहीं है जिस पर लोग इतनी गंभीरता से काम कर रहे हों.
12,000 नयी भर्तियां और Baltra चिप का विकास
Apple ने पिछले साल 12,000 नये कर्मचारियों को नियुक्त किया, जिनमें से 40% R&D में AI पर काम कर रहे हैं. कंपनी Baltra नामक एक नयी क्लाउड AI चिप और Houston में AI सर्वर फैसिलिटी पर काम कर रही है.
रेगुलेशन और टैरिफ पर चिंता
Cook ने संभावित अमेरिकी टैरिफ और रेगुलेटरी दबावों पर चिंता जतायी है, जो कंपनी के लिए $1.1 बिलियन की तिमाही चुनौती बन सकते हैं. उन्होंने कहा, हमें ऐसे नियमों से बचना होगा जो यूजर एक्सपीरियंस और प्राइवेसी को नुकसान पहुंचाते हैं.
Cook का जोश: “इतना उत्साह पहले कभी नहीं देखा”
सभी चुनौतियों के बावजूद, Cook ने कहा, मैंने पहले कभी इतना उत्साह और ऊर्जा महसूस नहीं की.
Apple की AI एंट्री देर से जरूर हुई है, लेकिन TimCook का मंत्र साफ है:“हम पहले नहीं, लेकिन सबसे बेहतर हैं.” इस रणनीति में यूजर एक्सपीरियंस और प्राइवेसी को सबसे ऊपर रखा गया है, जो आज के AI युग में सबसे बड़ी चुनौती भी है.
Apple का AI गेम प्लान: टिम कुक ने कर ली आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को हर डिवाइस में लाने की तैयारी
Apple और Meta की नजर Perplexity AI पर क्यों? जानिए इस AI स्टार्टअप में क्या है खास

