13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah: बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे बूढ़ें माता-पिता, ससुरालवालों पर लगाया गंभीर आरोप 

Bettiah: पश्चिम चंपारण जिला में बूढ़ें मां-बाप अपने बेटे की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं. थक हारकर जब कोई रास्ता नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है.

Bettiah, चंद्र प्रकाश आर्य: पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी गांव निवासी राजेश कुमार कुशवाहा अपने बेटे अर्जुन कुमार के लिए इंसाफ की गुहार लगाते हुए दर-दर भटक रहे हैं. पीड़ित पिता का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या ससुराल पक्ष ने कर दी, लेकिन पुलिस की उदासीनता के कारण आज तक सच्चाई सामने नहीं आ सकी है.

2023 में हुई थी बेटे की शादी 

राजेश कुमार ने बताया कि अप्रैल 2023 में उन्होंने अपने पुत्र अर्जुन की शादी मानपुर थाना क्षेत्र के भतुहवा गांव निवासी रामेश्वर महतो की पुत्री रबीता कुमारी से की थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही बहू मायके में रहने लगी. अप्रैल 2025 में अर्जुन ससुराल गया, जहां पत्नी के कथित अवैध संबंध को लेकर विवाद हुआ और उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद वह घर लौट आया .

13 मई को घर से निकला लेकिन अब तक नहीं लौटा

13 मई 2025 को अर्जुन अपने बहनोई की बाइक लेकर बेतिया गया, लेकिन वापस नहीं लौटा. बाद में न्यू बस स्टैंड के पास उसकी बाइक लावारिस हालत में मिली. सीसीटीवी फुटेज में अर्जुन को फोन पर बात करते हुए जाते देखा गया, पर वह फिर नहीं लौटा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मृतक के साले ने दी थी जान से मारने की धमकी

पीड़ित पिता का कहना है कि ससुराल पक्ष ने पहले उसे किसी लड़की के साथ भागने की झूठी कहानी गढ़ी. बाद में ग्रामीणों से जानकारी मिली कि रबीता के भाई ने झगड़े में अर्जुन को मरवाने की बात कही थी. अगस्त 2025 में नगर थाना बेतिया में कांड संख्या 404/25 दर्ज हुई, लेकिन अब तक न तो मोबाइल का सीडीआर निकाला गया और न ही ठोस कार्रवाई हुई. हताश पिता ने न्यायालय और पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाई है.  

इसे भी पढ़ें: वोट चोरी रैली पर बीजेपी का पलटवार, रामकृपाल बोले- कांग्रेस और राजद ने बिहार को बर्बाद किया

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel