Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री रामकृपाल यादव ने दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी को लेकर कांग्रेस की रैली पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जहां भी चुनाव होंगे, वहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा.
राजद और कांग्रेस पर साधा निशाना
रामकृपाल यादव ने कहा कि कांग्रेस ने बिहार में एसआईआर को लेकर मुद्दा बनाया था, लेकिन जनता ने उसे पूरी तरह नकार दिया. उन्होंने कहा कि यही स्थिति अब देश के अन्य राज्यों में भी देखने को मिलेगी. कांग्रेस ने अपने शासनकाल में बिहार के विकास को नुकसान पहुंचाया और इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल ने भी उसका साथ दिया.
शहीद स्मारक बनाने पर क्या बोले
राम मंदिर परिसर में शहीद स्मारक बनाए जाने के फैसले को रामकृपाल यादव ने ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद से अब तक सेना ने कई बलिदान दिए हैं. ऐसे में मंदिर परिसर में शहीदों की स्मृति को सम्मान देना हर देशवासी के लिए गर्व की बात है.
नीतीश कुमार की तारीफ में क्या बोले
शिक्षा व्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के स्कूलों में बड़ा सुधार हुआ है. लड़कियों के लिए शौचालय निर्माण जैसे कदमों से शिक्षा का माहौल बेहतर हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने शिक्षा व्यवस्था को नजरअंदाज किया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
माफिया पर कार्रवाई जरूरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अपराधियों की संपत्ति जब्त कर स्कूल बनाने वाले बयान का समर्थन करते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है. उन्होंने बताया कि जमीन और बालू माफिया पर सरकार की कार्रवाई जारी है.
पटना में सिपाहियों के लिए नए बैरक बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसला पुलिस बल के सम्मान और सुविधा के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार काम पर विश्वास करती है और सुरक्षा में लगे जवानों के लिए ऐसे कदम बेहद सराहनीय हैं.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर में पकड़ौआ विवाह, प्रेमी के साथ पकड़ी गई थी गर्लफ्रेंड, प्रेमिका बोली- अब कोई जुदा नहीं कर सकता

