14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुष्का के साथ इंडिया लौटे Virat Kohli, फैंस बोले- Lionel Messi से मिलने की तैयारी

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन से भारत लौट आए हैं. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है. इसका एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. फैस जमकर कमेंट कर रहे हैं और कई लोगों का कहना है कि कोहली दिग्गज फुटबॉलर लियोनेस मेस्सी से मिलने आए हैं, जो इस वक्त तीन दिवसीय दौरे पर भारत में हैं.

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शनिवार को लंदन से भारत लौट आए. वे अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई पहुंचे. मुंबई के कलिना हवाई अड्डे से इस जोड़े की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कई प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि वे फुटबॉल के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी से मिलने आए हैं, जो 13 दिसंबर शनिवार से शुरू हुए तीन दिवसीय ‘GOAT’ दौरे के लिए भारत में हैं. कोहली, जो अब लंदन में रहते हैं, इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की तीन मैचों की वनडे सीरीज के समापन के बाद इंग्लैंड की राजधानी के लिए रवाना हुए थे. Virat Kohli returned to India with Anushka fans said He is preparing to meet Lionel Messi

मेस्सी के फैन हैं विराट कोहली

लियोनेल मेस्सी की बात करें तो, अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी ने शनिवार की सुबह कोलकाता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वे रात में हैदराबाद पहुंचे. अगले दिन, फुटबॉलर मुंबई के लिए रवाना होंगे. कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेस्सी की बहुचर्चित यात्रा मात्र 22 मिनट तक चली, जो भारतीय फुटबॉल में मौजूद सभी खामियों और राज्य प्रशासन के कुप्रबंधन को उजागर करने के लिए पर्याप्त थी. खेल के सबसे महान दिग्गज के ऐतिहासिक उत्सव के रूप में प्रचारित किया जा रहा यह आयोजन भयंकर भगदड़ में तब्दील हो गया.

मेस्सी के कार्यक्रम में दर्शकों ने काटा जमकर बवाल

अर्जेंटीना के अपने पसंदीदा सुपरस्टार की एक झलक भी न मिलने पर नाराज प्रशंसकों ने आयोजन स्थल पर जमकर उत्पात मचाया. एक अराजक स्थिति उत्पन्न हो गइ, जब लोग कुर्सियां तोड़-तोड़कर उसे मैदान की ओर फेंकने लगे. मेस्सी की कोलकाता की यह दूसरी यात्रा है, जो उनके चार शहरों के भारत दौरे का हिस्सा है, जिसके बाद हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली का दौरा भी होगा – यह यात्रा भारतीय फुटबॉल टीम के नवीनतम फीफा रैंकिंग में 142वें स्थान पर पहुंचने की चिंताजनक स्थिति के बीच हुई है, जो अक्टूबर 2016 के बाद से उसका सबसे निचला स्थान है.

सेल्फी लेने में मस्त थे अधिकारी और नेता

यकीनन सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी माने जाने वाले मेस्सी का आगमन ऐसे समय हुआ जब देश में खेल जगत अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा था, घरेलू खेल कैलेंडर अनिश्चित था और प्रशासन अस्त-व्यस्त था और साल्ट लेक स्टेडियम में हुई घटनाओं ने किसी भी रैंकिंग से बेहतर तरीके से इस स्थिति को बयां किया. पेरिस के लिए जो दिन खुशी का एक यादगार दिन साबित होने वाला था, वह दोपहर तक एक बुरे सपने में बदल गया. लगभग 50,000 दर्शक, जिनमें से कई ने टिकटों के लिए 4,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक का भुगतान किया था और कुछ मामलों में काला बाजार में 20,000 रुपये तक में टिकट खरीदे थे, असहाय होकर देखते रहे. राजनेताओं, वीवीआईपी सेल्फी लेने में अधिक रुचि रखते थे और सभी ने पूरे समय मेस्सी को घेरे रखा.

ये भी पढ़ें…

Ashes 2025 में इंग्लैंड की हार के बाद कैमरापर्सन पर भड़का टीम का सुरक्षाकर्मी, दादागिरी का VIDEO वायरल

क्या पक रहा है? VIDEO में एकसाथ दिखे गंभीर और पांड्या तो इंटरनेट पर मचा हंगामा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel