IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के हाथों भारत की दूसरी टी20I हार ने एक साथ दो काम किए हैं. इसने सीरीज को फिर से रोमांचक मोड़ पर ला दिया है और कोच गौतम गंभीर को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भी सुर्खियों में ला दिया है. हार के बाद, भारतीय ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसमें गंभीर भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ बातचीत करते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में ऑडियो स्पष्ट नहीं है, इसलिए बातचीत की पुष्टि नहीं की जा सकती – लेकिन बॉडी लैंग्वेज से ही ऑनलाइन यह अटकलें लगने लगी हैं कि आखिर हुआ क्या. Gautam Gambhir and Hardik Pandya spotted together in video causing a stir on internet
हार के बाद सबकी निगाहें गंभीर पर
मैच में यह स्पष्ट दिखा कि भारत बल्लेबाजी में कभी भी लय नहीं पकड़ पाया और शुरुआती दौर में ही लक्ष्य से पिछड़ गया. हार्दिक पांड्या की 23 गेंदों पर 20 रन की पारी ऐसे समय आई जब टीम को उनसे 215 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजी से रन बनाने की उम्मीद थी, लेकिन वो खुलकर नहीं खेल पाए. उनकी पारी में कोई तेजी नहीं आई और पारी काफी देर तक धीमी गति से चलती रही, जो भारत के लिए उस समय करना बिल्कुल सही नहीं था. यह कटक में खेले गए पहले मैच से बिलकुल अलग था, जहां पांड्या की 28 गेंदों पर खेली गई नाबाद 59 रनों की पारी ने मैच का रुख पलट दिया था.
हार्दिक पांड्या के स्लो स्ट्राइक रेट पर सवाल
पांड्या को उनके प्रदर्शन का इनाम प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार के रूप में मिला. दो मैच, एक ही खिलाड़ी के दो बिल्कुल अलग रूप और इसी तरह, भारत की बल्लेबाजी के दो अलग-अलग प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर दिया है. अब बड़ा सवाल यह है कि गौतम गंभीर सवालों के घेरे में क्यों आ गए हैं. क्योंकि कोचिंग की जांच सिर्फ नतीजों तक सीमित नहीं है. यह इस बात पर भी निर्भर करती है कि क्या टीम के पास कोई कारगर योजना है. जब टी20 में भारत की लय बिगड़ती है, तो सवाल तुरंत उठते हैं.
शुभमन गिल को बार-बार मौका देने पर बवाल
कई सवाल इंटरनेट पर वायरल हैं – जैसे, टीम अभी भी शुभमन गिल को इस फॉर्मेट में क्यों मौका दे रही है? बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अक्षर पटेल को अहम नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए क्यों उतारा गया? क्या टीम कुछ ही महीनों में आने वाले विश्व कप से पहले सही दिशा में आगे बढ़ रही है? क्या मध्य क्रम के बल्लेबाजों से ऐसा काम करवाया जा रहा है जो उनके खेल के अनुकूल नहीं है? एक बड़े मैच में हार और उसके तुरंत बाद ड्रेसिंग रूम में हुई कहा-सुनी से यह मामला और भी बढ़ गया है.
दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद, भारत जल्द से जल्द अपनी लय में सुधार करके मजबूत वापसी करना चाहेगा. द्विपक्षीय सीरीज का अगला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. गौतम गंभीर की अगुवाई वाली भारतीय टीम प्रबंधन 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को पटरी पर रखने के लिए जरूरी खिलाड़ियों की कमी को पूरा करने के लिए उत्सुक होगी.
ये भी पढ़ें-
Video: उनके ऊपर प्रेशर… शुभमन गिल और संजू सैमसन को लेकर इरफान पठान के बयान ने मचाई खलबली
IPL तीन हफ्ते बाद भी होता… शुभमन गिल की फॉर्म पर आशीष नेहरा का बड़ा बयान, Video देखें

