Irfan Pathan Statement on Gill vs Samson: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज जारी है. टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ा बयान दे दिया है. पठान ने गिल के मौजूदा फॉर्म पर बात करते हुए बड़ी बात कही है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों प्रदर्शन को लेकर और 2026 में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए शुभमन गिल को नसीहत दी है. इस वक्त टी20 सीरीज में भारत और साउथ अफ्रीका 1-1 की बराबरी के साथ खड़े हैं.
शुभमन गिल को इरफान पठान की नसीहत
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने शुभमन गिल बनाम संजू सैमसन की बात की है. इरफान ने वीडियो में बताया है की जिस तरह उपकप्तान गिल खेल रहे हैं उससे उनके साथ-साथ टीम को भी समस्या हो सकती है. इरफान पठान ने कहा कि शुभमन गिल टीम इंडिया के उपकप्तान है, इस वक्त वह जहां खड़े है वहां से टी20 वर्ल्डकप 2026 काफी नजदीक है. उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं और वह फॉर्म से जुझ रहे है. इसमें कोई दो राय नहीं कि उनको अपनी जगह सीमित करने के लिए रन बनाने होंगे.
प्रेशर में आ सकते हैं शुभमन गिल
वीडियो में आगे इरफान कहते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैच हो गए हैं. पहले मैच में आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में चार रन पर आउट हो गए थे, जबकि दूसरे मैच में तो खाता भी नहीं खोल पाए. अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनके ऊपर प्रेशर आता जाएगा. क्योंकि बाहर संजू सैमसन बैठे हैंं. इसके बाद पूर्व क्रिकेटर ने संजू को लेकर कहा कि ऐसा नहीं है कि संजू फॉर्म के कारण प्लेइंग इलेवन के बाहर बैठे हैं क्योंकि वह भी उसी पोजीशन की लड़ाई में खड़े हैं, अब ऐसे में गिल रन नहीं बनाएंगे तो उनको दिक्कत हो जाएगी.
संजू सैमसन की दावेदारी पर बोले इरफान पठान
इस वीडियो में इरफान पठान ने संजू सैमसन की दावेदारी को लेकर भी चर्चा की है. पठान ने अपने चैनल पर शेयर किए वीडियो में साफ कहा कि संजू सैमसन टीम से बाहर इसलिए नहीं बैठे हैं की उनकी फॉर्म खराब है वह जिस पोजीशन पर खेलते है उसके कारण बाहर बैठे हैं. अब अगर प्लेइंग इलेवन में मौजूद शुभमन गिल रन नहीं बनाते हैं तो संजू सैमसन अपनी दावेदारी हमेशा पेश करते हुए नजर आएंगे. आगे इरफान कहते है अगर भारतीय टीम ने यह मन बना लिया है कि वह शुभमन गिल के साथ टी20 वर्ल्डकप 2026 में उतरना चाहते हैं तो उनके बल्ले से रन आना जरूरी हो जाता है. आगर ऐसा नहीं होता है तो भारत को दो नुकसान होंगे पहला टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाएगी और दूसरा दवाब भी बढ़ता जाएगा गिल के ऊपर क्योंकि वह लीडरशिप का हिस्सा हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का हाल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है. इस सीरीज के पहले दो मुकाबले हो चुके हैं. इस वक्त सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. कटक में पहले मुकाबला भारत के नाम रहा तो वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने करारी मात दी. अब 14 दिसंबर को दोनों टीमें तीसरे मुकाबले के लिए मैदान पर आमने-सामने आएंगी.
ये भी पढ़ें-
IPL तीन हफ्ते बाद भी होता… शुभमन गिल की फॉर्म पर आशीष नेहरा का बड़ा बयान, Video देखें
IPL 2026 Auction: इस सीजन इन 5 चेहरों पर रहेगी खास नजर, KKR-CSK कर सकती है धमाका
IPL 2026 Auction: कब और कहां देख सकते हैं आईपीएल की नीलामी, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल

