14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2026 Auction: इस सीजन इन 5 चेहरों पर रहेगी खास नजर, KKR-CSK कर सकती है धमाका

IPL 2026 Auction: आईपीएल ऑक्शन 2026 को लेकर उत्साह चरम पर है. 10 टीमों के पास 237.50 करोड रुपये का कुल पर्स है और 77 स्लॉट भरे जाने हैं. कैमरन ग्रीन, रवि बिश्नोई, वेंकटेश अय्यर और लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी सबसे महंगे सौदों में शामिल हो सकते हैं. ऑक्शन में कई चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिल सकते हैं.

आईपीएल ऑक्शन 2026 (IPL 2026 Auction) अब बस कुछ ही दिन दूर है और 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले इस मिनी ऑक्शन को लेकर फैंस और फ्रेंचाइजी दोनों में जबरदस्त उत्साह है. इस बार ऑक्शन पूल में करीब 350 खिलाड़ी शामिल हैं और कुल 77 स्लॉट भरे जाने हैं. 10 टीमों के पास मिलाकर 237.50 करोड रुपये की राशि बची है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सबसे मजबूत पर्स के साथ उतरेंगी, जबकि मुंबई इंडियंस (MI) को कम बजट में ही रणनीति बनानी होगी. ऐसे में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर सबसे ज्यादा बोली लगने की उम्मीद है.

KKR और CSK के पास सबसे ज्यादा ताकत

इस बार IPL ऑक्शन में सबसे बड़ा पर्स कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है. केकेआर के पास 64.3 करोड रुपये हैं, जो उन्हें आक्रामक रणनीति अपनाने की पूरी आजादी देता है. टीम ने आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर जैसे बड़े नाम रिलीज किए हैं, जिससे उनके पास खर्च करने की भरपूर गुंजाइश बनी है. चेन्नई सुपर किंग्स भी 43.4 करोड रुपये के साथ मजबूत स्थिति में है. सीएसके ने रवींद्र जडेजा को ट्रेड किया और रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है. वहीं मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 2.75 करोड रुपये हैं और उन्हें सस्ते विकल्पों पर निर्भर रहना होगा.

कैमरन ग्रीन पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन इस ऑक्शन के सबसे बड़े आकर्षण हो सकते हैं. उनकी खासियत है तेज रन बनाना, मध्यम गति की गेंदबाजी और दबाव में मैच फिनिश करने की काबिलियत. ग्रीन ने खुद को बल्लेबाज के रूप में रजिस्टर कराया है, जिससे वह ऑक्शन के पहले सेट में आएंगे और उस समय टीमों के पास पूरा पर्स होगा. इससे उनकी कीमत और बढ़ सकती है. आईपीएल 2023 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड में खरीदा था. अब केकेआर, सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमें उन्हें पाने के लिए जोर लगा सकती हैं.

रवि बिश्नोई भारतीय स्पिनरों की पहली पसंद

भारतीय कलाई के स्पिनर रवि बिश्नोई की मांग इस ऑक्शन में काफी रहने वाली है. अच्छे भारतीय लेग स्पिनर बहुत कम हैं और बिश्नोई के पास कंट्रोल, गुगली और पावरप्ले में गेंदबाजी करने की क्षमता है. चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें चेपॉक की पिच को देखते हुए टारगेट कर सकती है. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी उन्हें अपनी गेंदबाजी को संतुलित करने के लिए खरीदना चाहेंगी. बिश्नोई इस बार सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं.

वेंकटेश अय्यर पर फिर छिड़ सकती है जंग

वेंकटेश अय्यर पिछले साल 23.75 करोड में बिके थे, हालांकि उनका हालिया सीजन खास नहीं रहा. इसके बावजूद वह एक उपयोगी भारतीय ऑलराउंडर बने हुए हैं. उनकी बल्लेबाजी और मध्यम गति की गेंदबाजी उन्हें खास बनाती है. केकेआर उन्हें कम कीमत पर वापस लाने की कोशिश कर सकती है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स भी उन पर दांव लगा सकती हैं. लखनऊ ने डेविड मिलर को रिलीज किया है और अय्यर उनकी जगह फिट बैठ सकते हैं.

लियाम लिविंगस्टोन को मिल सकता है फायदा

इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ऐसे खिलाड़ी हैं जो आखिरी ओवरों में तेजी से रन बना सकते हैं और स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. पिछले ऑक्शन में उन्हें आरसीबी ने 8.75 करोड में खरीदा था. इस बार मिनी ऑक्शन में सीमित विकल्प होने के कारण उनकी कीमत बढ़ सकती है. ग्लेन मैक्सवेल के ऑक्शन से बाहर रहने से लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ियों की मांग और बढ़ी है. सीएसके, केकेआर, पंजाब किंग्स और एसआरएच उन्हें निशाने पर रख सकती हैं.

मथीशा पथिराना और अन्य बड़े नाम

श्रीलंका के मथीशा पथिराना अपनी तेज यॉर्कर और अलग एक्शन के कारण डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. आरसीबी, केकेआर और लखनऊ जैसी टीमें उन्हें पाने के लिए आक्रामक बोली लगा सकती हैं. इसके अलावा पृथ्वी शॉ, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जोश इंग्लिस और जेराल्ड कोएत्जी जैसे नाम भी अच्छी कीमत हासिल कर सकते हैं. आईपीएल ऑक्शन हमेशा चौंकाने वाला रहा है और इस बार भी कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी बड़ी रकम खींच सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026 Auction: 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों का नाम BCCI ने लिस्ट से हटाया, इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम जुड़ा

IPL तीन हफ्ते बाद भी होता… शुभमन गिल की फॉर्म पर आशीष नेहरा का बड़ा बयान, Video देखें

IPL Auction 2026 में बिहार के इन चार खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, वैभव सूर्यवंशी का क्या हुआ?

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel