आईपीएल 2026 नीलामी (IPL 2026 Auction) को लेकर BCCI ने अंतिम सूची जारी कर दी है. लंबी सूची से जहां 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया, वहीं 350 खिलाड़ी ही अंतिम तौर पर हथौड़े के नीचे जाएंगे. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि 35 नए नाम उन खिलाड़ियों में शामिल किए गए हैं जिन्होंने शुरुआत में नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन भी नहीं किया था. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) का नाम भी एक फ्रेंचाइजी के विशेष अनुरोध पर जोड़ा गया है. नीलामी 16 दिसंबर को अबूधाबी के एतिहाद एरीना में दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी.
BCCI ने हटाए 1000 से ज्यादा नाम
इस बार खिलाड़ियों की भीड़ कम करके नीलामी प्रक्रिया को सुगम बनाने पर जोर दिया गया है. BCCI ने लंबे ड्राफ्ट में शामिल 1355 खिलाड़ियों में से 1005 नाम हटा दिए. इससे नीलामी में मौजूद खिलाड़ियों की संख्या घटकर 350 रह गई है. बोर्ड का मानना है कि इससे फ्रेंचाइजी को बेहतर तरीके से विश्लेषण और चयन करने में सुविधा मिलेगी. साथ ही हर श्रेणी के खिलाड़ियों को क्रमवार प्रस्तुत करने की योजना पर भी विशेष ध्यान दिया गया है.
क्विंटन डी कॉक की मांग
साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस बार नीलामी का बड़ा आकर्षण होंगे. रिपोर्ट के अनुसार उनकी एंट्री किसी फ्रेंचाइजी के व्यक्तिगत अनुरोध पर हुई है. भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में शतक जड़ने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संन्यास से वापसी का फैसला लिया है. डिकॉक ने इस बार अपना बेस प्राइस घटाकर 1 करोड़ रुपये रखा है जबकि पिछली मेगा नीलामी में उनका आधार मूल्य 2 करोड़ था. इससे उनके लिए बोली की संभावनाएं और बढ़ जाती हैं.
35 नए खिलाड़ी शामिल
फाइनल सूची में 35 ऐसे खिलाड़ी जोड़े गए हैं जिन्होंने पहले आवेदन नहीं किया था. इसमें श्रीलंका के त्रावीण मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा और दुनिथ वेलालगे शामिल हैं. वेस्टइंडीज के अकीम ऑगस्टे और अफगानिस्तान के अरब गुल भी पहली बार आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेंगे. इन नए चेहरों के आने से टीमों के पास विकल्प और बढ़ गए हैं. खासकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों की विविधता फ्रेंचाइजी को आकर्षित कर सकती है.
घरेलू खिलाड़ियों को भी अवसर
घरेलू क्रिकेटरों में भी कई खिलाड़ियों का नाम फाइनल सूची में जोड़ा गया है. विष्णु सोलंकी, परिचित वलसणकर, सादेक हुसैन और इजाज सावरिया जैसे खिलाड़ी पहली बार नीलामी मेज तक पहुंचे हैं. कुल मिलाकर 20 से ज्यादा घरेलू क्रिकेटरों को यह मौका मिला है. बीसीसीआई की यह नीति घरेलू सर्किट के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच देने की दिशा में महत्वपूर्ण है. कई बार ये खिलाड़ी कम कीमत पर बड़े प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजी के लिए मैच विनर साबित होते हैं.
नीलामी का नया फॉर्मेट
नीलामी प्रक्रिया इस बार और पारदर्शी और व्यवस्थित होगी. पहले कैप्ड खिलाड़ियों को उनके विशेषज्ञता क्रम यानी बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेटकीपर, तेज गेंदबाज और स्पिनर के आधार पर प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद अनकैप्ड खिलाड़ियों का भी यही क्रम रहेगा. पहले दौर के बाद 71 से 350 नंबर तक के खिलाड़ियों की ‘एक्सेलेरेटेड राउंड’ में पेशी होगी. इसके बाद फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों के नाम फिर से भेज सकेंगी जो पहली बार प्रस्तुत नहीं हुए या बिना बिके रह गए थे.
विदेशी खिलाड़ी:- अरब गुल, माइल्स हैमंड, डैन लेटगन, क्विंटन डी कॉक, कॉनर एजथरह्यूजन, जॉर्ज लिंडे, बयांडा माजोला, त्रावीण मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा, दुनिथ वेलालगे, अकीम ऑगस्टे.
भारतीय खिलाड़ी:- सादिक हुसैन, विष्णु सोलंकी, सबीर खान, बृजेश शर्मा, कनिष्क चौहान, एरन जॉर्ज, जिक्कु ब्राइट, श्रीहरी नायर, माधव बजाज, श्रीवत्स आचार्य, यशराज पुंजा, साहिल परख, रोशन वाघसारे, यश डिचोलकर, अयाज खान, धुर्मिल मतकर, नमन पुष्पक, परिचित वलसणकर, पुरव अग्रवाल, ऋषभ चौहान, सागर सोलंकी, इजाज सावरिया, अमन शेखावत.
ये भी पढ़ें-
Watch: अपने ही गेंदबाज की धज्जियां उड़ा रहे हैं MS Dhoni, Video हुआ वायरल

