16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: अपने ही गेंदबाज की धज्जियां उड़ा रहे हैं MS Dhoni, Video हुआ वायरल

MS Dhoni Viral Video: भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2026 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के अपने साथियों के साथ एक फील्ड सीजन में चौके और छक्के लगाते दिखे. धोनी ने खलील अहमद की गेंद पर बड़े-बड़े शॉट लगाए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.

MS Dhoni Viral Video: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और स्टार महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) की तैयारियों में जुट गए हैं. धोनी को हाल ही में सीएसके की जर्सी पहने, सीएसके अकादमी में टीम के साथियों के साथ अभ्यास करते हुए देखा गया. फ्रेंचाइजी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसे शेयर करने के कुछ ही घंटों में लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है. इस वायरल वीडियो में धोनी अपनी ही टीम के एक तेज गेंदबाज खलील अहमद को चौके और छक्के लगा रहे हैं. धोनी अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहे हैं. MS Dhoni is thrashing his own bowler Watch viral video

खलील की गेंद पर चला धोनी का बल्ला

यह एक फील्ड सेशन जैसा लग रहा था, जिसमें धोनी ने बड़े-बड़े शॉट लगाए. टीम के सभी खिलाड़ी दो टीमों में बंटकर खेल रहे थे. धोनी ने खलील की छोटी गेंदों पर स्क्वायर लेग और मिड-विकेट बाउंड्री की ओर पुल शॉट लगाए. उनके शॉट बाउंड्री के पार गए, जहां उन्होंने दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया और फिर एक और गेंद बाउंड्री के पार पहुंचा दी. हालांकि, अंततः खलील अहमद ने उन्हें आउट कर दिया. एमएस धोनी पिछले 18 सीजन से टीम में मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें इन जिम्मेदारियों से आराम दिया जाएगा या नहीं, यह देखना बाकी है.

इसके अलावा, आईपीएल इम्पैक्ट प्लेयर सुविधा भी प्रदान करता है, जिसका इस्तेमाल किसी खिलाड़ी को पारी के दौरान बल्लेबाजी या गेंदबाजी के लिए लाने के लिए किया जा सकता है. यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके धोनी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करती है या विकेटकीपर की भूमिका में रखती है. एमएस धोनी या संजू सैमसन, इनमें से किसी एक खिलाड़ी को सीएसके विकेटकीपर के रूप में मैदान पर उतारने को तैयार होगा. धोनी किस प्रकार टीम के लिए योगदान दे सकते हैं, इसपर खुद धोनी का विचार भी लिया जाएगा, क्योंकि धोनी हमेशा से टीम के रणनीतिकारों में रहे हैं.

गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करेंगे सैमसन

चेन्नई सुपर किंग्स ने आगामी आईपीएल सीजन से पहले अपनी टीम में कुछ चौंकाने वाले बदलाव किए हैं. सीएसके ने रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना जैसे अपने स्टार क्रिकेटरों को रिलीज कर दिया, साथ ही अपनी टीम में कुछ नये नाम भी जोड़े हैं जो आगामी सीजन में उनकी संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं. रचिन रवींद्र, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी और अंत में सैम कुरेन जैसे खिलाड़ी अब सीएसके का हिस्सा नहीं होंगे और उन्हें आयुष म्हात्रे और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ शीर्ष क्रम की स्थिरता के लिए अपने नये बल्लेबाज संजू सैमसन पर निर्भर रहना होगा.

ये भी पढ़ें…

पिता को आया हार्ट अटैक, टल गई स्मृति मंधाना की शादी; VIDEO

मजाक बना रखा है… IND vs SA टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत को आया गुस्सा, कुलदीप को कह दी ये बात, देखें Video

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel