Matheesha Pathirana Emotional Message: श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और उसके फैंस के लिए एक भावुक संदेश लिखा. पथिराना अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन चेन्नई के साथ उनका रिश्ता हमेशा खास रहेगा. युवा पेसर ने CSK के साथ अपने सफर को याद करते हुए कहा कि इस टीम ने उन्हें सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि भरोसा और आत्मविश्वास दिया. एमएस धोनी (MS Dhoni) का खास जिक्र करते हुए पथिराना ने माना कि उनके करियर में धोनी की भूमिका बेहद अहम रही है. यह विदाई संदेश सीएसके फैंस के लिए भावुक पल बन गया.
CSK में पथिराना का सफर
मथीशा पथिराना साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे. अपनी अलग गेंदबाजी एक्शन और यॉर्कर डालने की काबिलियत के कारण वह जल्दी ही चर्चा में आ गए. सीएसके ने उन्हें एक युवा गेंदबाज के तौर पर मौका दिया और लगातार सपोर्ट किया. पथिराना ने चार सीजन में चेन्नई के लिए 32 मैच खेले और 47 विकेट लिए. खास बात यह रही कि मुश्किल हालात में भी टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा बनाए रखा. यही भरोसा पथिराना के आत्मविश्वास की सबसे बड़ी वजह बना.
IPL 2023 में खिताबी जीत में अहम योगदान
आईपीएल 2023 पथिराना के करियर का सबसे यादगार सीजन रहा. उन्होंने इस सीजन में 19 विकेट लिए और उनकी औसत 19.53 रही. डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी ने कई मैचों का रुख बदला. चेन्नई सुपर किंग्स ने इसी सीजन में खिताब जीता और पथिराना उस जीत के अहम हीरो रहे. फाइनल सहित पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसी वजह से वह सीएसके के कोर खिलाड़ियों में शामिल हो गए और फैंस के चहेते भी बने.
चोट और खराब फॉर्म से भरा मुश्किल दौर
आईपीएल 2024 में पथिराना को चोट का सामना करना पड़ा. वह पूरे सीजन में सिर्फ छह मैच ही खेल पाए, लेकिन इसके बावजूद 13 विकेट लेने में सफल रहे. इसके बाद पिछला सीजन उनके लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. उन्होंने 12 मैचों में 13 विकेट लिए, लेकिन रन ज्यादा खर्च हुए और निरंतरता की कमी दिखी. यही वजह रही कि सीएसके ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. टीम ने इस बार उन पर बोली भी नहीं लगाई, जिससे पथिराना के सीएसके सफर का अंत हो गया.
IPL 2026 ऑक्शन और KKR के साथ नई शुरुआत
आईपीएल 2026 ऑक्शन में पथिराना पर कई टीमों की नजर थी. शुरुआत में दिल्ली और लखनऊ के बीच बोली लगी, लेकिन अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मार ली. केकेआर ने उन्हें 18 करोड रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. पथिराना के लिए यह नई चुनौती और नया मौका है. केकेआर ने इस ऑक्शन में कुल 13 खिलाड़ी खरीदे और टीम को मजबूत बनाने पर पूरा जोर लगाया. अब पथिराना से उम्मीद होगी कि वह अपनी पुरानी धार वापस पाएं और केकेआर के लिए मैच विनर साबित हों.
धोनी का साथ और चेन्नई से हमेशा का रिश्ता
पथिराना ने अपने संदेश में एमएस धोनी का खास तौर पर धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि धोनी भाई का भरोसा और मार्गदर्शन उनके लिए सबसे बड़ी ताकत रहा. इसके अलावा टीम मैनेजमेंट, कोचिंग स्टाफ और साथियों को भी उन्होंने अपना परिवार बताया. पथिराना ने साफ कहा कि वह सीएसके के लिए 50 विकेट पूरे करना चाहते थे, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया. इसके बावजूद चेन्नई उनके दिल के बहुत करीब रहेगा. उन्होंने कहा कि चेन्नई हमेशा उनका घर रहेगा और पीला रंग उनके दिल में हमेशा खास जगह रखेगा. अब वह सम्मान और गर्व के साथ केकेआर के साथ नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-
यह समझना मुश्किल है… आकाश चोपड़ा ने तीन बड़े विदेशी खिलाड़ियों के अनसोल्ड होने पर दिया बड़ा बयान
IPL 2026: CSK से बड़ी चुक हो गई… रवि अश्विन ने ऑक्शन में कैमरून ग्रीन की बोली पर कही बड़ी बात

