Sarfaraz Khan Emotional Message: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को खरीदकर एक भावनात्मक कहानी को जन्म दिया. घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद सरफराज जब शुरुआती दौर में अनसोल्ड रहे तो उनके समर्थकों को निराशा हुई. लेकिन आखिरकार सीएसके ने उन पर भरोसा जताया और 75 लाख रुपये की बेस प्राइस पर उन्हें टीम में शामिल किया. ऑक्शन से कुछ घंटे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 22 गेंदों पर 73 रन की पारी खेलने वाले सरफराज के लिए यह मौका किसी नई शुरुआत से कम नहीं है. खुद सरफराज ने भी इसे अपने करियर की नई जिंदगी बताया.
CSK से जुडकर भावुक हुए सरफराज
ऑक्शन में नाम बिकने के बाद सरफराज खान ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स का धन्यवाद किया. सरफराज ने लिखा कि सीएसके ने उन्हें नई जिंदगी दी है. लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में रन बनाने के बावजूद उन्हें आईपीएल में लगातार मौके नहीं मिल पाए थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने के बाद से वह आईपीएल से दूर थे. ऐसे में सीएसके जैसी सफल टीम का भरोसा उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देगा.
घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म
सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन इस समय जबरदस्त रहा है. इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने छह पारियों में 256 रन बनाए हैं. उनका औसत 64 का रहा है और स्ट्राइक रेट 182 से ज्यादा का है. खास बात यह है कि ऑक्शन वाले दिन ही उन्होंने 22 गेंदों पर 73 रन की विस्फोटक पारी खेली. यह पारी उनके आत्मविश्वास और आक्रामक बल्लेबाजी का साफ संकेत थी. सीएसके ने शायद इसी फॉर्म को देखते हुए उन पर दांव लगाया और उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
CSK का आक्रामक ऑक्शन प्लान
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए. टीम ने अनकैप्ड खिलाडी कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर को 14.20 करोड रुपये में खरीदा. दोनों अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाडी बन गए हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज के आलराउंडर अकील होसैन को उनकी बेस प्राइस दो करोड रुपये में टीम में शामिल किया गया. सीएसके ने सरफराज खान के साथ साथ मैट हेनरी और राहुल चाहर को भी अपने स्क्वाड में जोडा.
टीम में बदलाव और आगे की राह
इस ऑक्शन से पहले सीएसके ने कई बडे फैसले किए. टीम ने रविंद्र जडेजा और सैम करन को रिलीज किया जो अब राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड चुके हैं. इसके अलावा श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी रिलीज कर दिया गया जिससे टीम के पर्स में 13 करोड रुपये बचे. सबसे बडा ट्रेड इन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का रहा जिन्हें 18 करोड रुपये में टीम में लाया गया. टीम की कमान एक बार फिर रुतुराज गायकवाड और एमएस धोनी के हाथों में रहेगी. ऐसे में सरफराज खान जैसे खिलाडी को सीएसके के माहौल में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका मिलेगा और फैंस को उनसे बडी पारियों की उम्मीद रहेगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2026: CSK ने अनकैप्ड कार्तिक और प्रशांत के साथ सरफराज पर जताया भरोसा, कुछ ऐसा है स्क्वाड
क्या धोनी IPL को कह रहे अलविदा? पूर्व CSK प्लेयर के बायन ने मचाया बवाल, जानें पूरा मामला
RCB Squad 2026: वेंकटेश अय्यर से जैकब डफी तक, ऐसी दिख रही कोहली की बेंगलुरु टीम

