20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RCB Squad 2026: वेंकटेश अय्यर से जैकब डफी तक, ऐसी दिख रही कोहली की बेंगलुरु टीम

RCB Squad 2026: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 7 करोड रुपये में खरीदकर सबसे बड़ा दांव खेला. सीमित बजट के बावजूद आरसीबी ने टीम का संतुलन बनाए रखा. अब सबसे बड़ी चुनौती खिताब बचाने और तेज गेंदबाजी को मजबूत करने की है.

RCB Squad 2026:  आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने साफ संकेत दे दिया कि टीम खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरी है. अबू धाबी में हुए ऑक्शन में आरसीबी ने भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को 7 करोड रुपये में खरीदकर दिन की शुरुआत की. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ चली लंबी बोली के बाद आखिरकार RCB ने बाजी मार ली. पिछले सीजन पहली बार चैंपियन बनी आरसीबी ने इस बार ज्यादा बदलाव से परहेज किया है लेकिन कुछ अहम जरूरतों को ध्यान में रखते हुए समझदारी भरे फैसले लिए हैं.

वेंकटेश अय्यर पर आरसीबी ने क्यों लगाया दांव?

वेंकटेश अय्यर पहले भी आईपीएल में अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं. उन्होंने केकेआर के लिए 62 मैचों में 1468 रन बनाए हैं और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं. आरसीबी को मध्यक्रम में एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो दबाव में रन बना सके और संतुलन भी दे. वेंकटेश इस भूमिका में फिट बैठते हैं. उनकी मौजूदगी से आरसीबी की बल्लेबाजी में गहराई आएगी और भारतीय कोर भी मजबूत होगा.

मिनी ऑक्शन में आरसीबी की पूरी खरीदारी

आरसीबी ने मिनी ऑक्शन में कुल सात खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. वेंकटेश अय्यर के अलावा मंगेश यादव (Mangesh Yadav) को 5.20 करोड रुपये में खरीदा गया. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी (Jacob Duffy) को 2 करोड रुपये मिले. इंग्लैंड के जॉर्डन कॉक्स 75 लाख में आए. वहीं सत्विक देसवाल, विहान मल्होत्रा और कनिष्क चौहान को 30-30 लाख रुपये में टीम ने चुना. सीमित बजट के बावजूद आरसीबी ने जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों पर निवेश किया.

रिलीज किए गए खिलाड़ी और टीम का बजट

आरसीबी ने ऑक्शन से पहले कुछ बड़े नामों को रिलीज किया था. इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को टीम से बाहर किया गया. इनके अलावा मनोज भांडेज, मयंक अग्रवाल, मोहित राठी और सचिन बेबी को भी रिलीज किया गया. इन फैसलों से आरसीबी के पास 16.40 करोड रुपये का पर्स बना. ऑक्शन की शुरुआत में यह चौथा सबसे कम पर्स था.

तेज गेंदबाजी को लेकर चिंता

पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी के लिए सबसे बड़ी चिंता तेज गेंदबाजी की गहराई है. जोश हेजलवुड चोट से जूझ रहे हैं और उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर सवाल हैं. वहीं यश दयाल ने पिछले आईपीएल के बाद से कोई पेशेवर मैच नहीं खेला है. भुवनेश्वर कुमार और नुवान थुशारा जैसे अनुभवी गेंदबाज जरूर हैं लेकिन लंबे टूर्नामेंट में बैकअप की कमी महसूस हो सकती है.

खिताब बचाने की चुनौती

आईपीएल 2025 में खिताब जीतकर आरसीबी ने वर्षों का इंतजार खत्म किया था. अब उनके सामने खिताब बचाने की बड़ी चुनौती है. टीम ने अपने कोर खिलाड़ियों विराट कोहली रजत पाटीदार फिल सॉल्ट और क्रुणाल पंड्या पर भरोसा कायम रखा है. नए और पुराने खिलाड़ियों का सही संतुलन बनाना कप्तान रजत पाटीदार और टीम मैनेजमेंट के लिए अहम होगा. अगर तेज गेंदबाजी की चिंता दूर हो जाती है तो आरसीबी एक बार फिर मजबूत दावेदार बन सकती है.

मिनी ऑक्शन में RCB ने खरीदे खिलाड़ी

  • 1 वेंकटेश अय्यर (भारत), 7 करोड़ रुपये
  • 2 मंगेश यादव (भारत) 5.20 करोड़ रुपये
  • 3 जैकब डफी (न्यूजीलैंड) 2 करोड़ रुपये
  • 4 जॉर्डन कॉक्स (इंग्लैंड) 75 लाख रुपये
  • 5 सात्विक देसवाल (भारत) 30 लाख रुपये
  • 6 विहान मल्होत्रा ​​30 लाख रुपये
  • 7 कनिष्क चौहान 30 लाख रुपये

IPL 2026 के लिए RCB की टीम:- रजत पाटीदार (कप्तान),अभिनंदन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, जैकब बेथेल, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, क्रुणाल पंड्या, नुवान तुषारा, फिल साल्ट, रसिख डार, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, विराट कोहली, यश दयाल, वेंकटेश अय्यर, जैकब डफी, मंगेश यादव, सात्विक देसवाल, जॉर्डन कॉक्स विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026: CSK ने अनकैप्ड कार्तिक और प्रशांत के साथ सरफराज पर जताया भरोसा, कुछ ऐसा है स्क्वाड

IPL 2026 Auction में बिके कुल 77 खिलाड़ी, अनकैप्ड की भी चमकी किस्मत, देखें पूरी लिस्ट

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel