WTC Points Table: न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में नौ विकेट से जीत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की अंक तालिका में बड़ा बदलाव कर दिया है. इस नतीजे का सीधा नुकसान भारतीय टीम को हुआ है. भारत एक स्थान और नीचे खिसककर अब छठे नंबर पर पहुंच गया है. कभी डब्ल्यूटीसी (WTC) फाइनल तक लगातार पहुंचने वाली टीम इंडिया इस बार शुरुआती दौर में ही पिछड़ती दिख रही है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने इस जीत से खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है और शीर्ष दो की दौड़ को और रोचक बना दिया है.
न्यूजीलैंड की जीत से बदली तस्वीर
बेसिन रिजर्व में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराया. यह मुकाबला पूरी तरह न्यूजीलैंड के नियंत्रण में रहा. इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली. पहले टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था. इस जीत से न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी में 12 अंक मिले. अब टीम के कुल 16 अंक हो गए हैं और उसका अंक प्रतिशत 66.67 हो गया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
भारत को क्यों हुआ नुकसान?
न्यूजीलैंड की जीत का सबसे ज्यादा असर भारतीय टीम पर पड़ा है. भारत पहले ही खराब प्रदर्शन के कारण पांचवें स्थान पर पहुंच चुका था. अब वह एक और पायदान नीचे खिसककर छठे स्थान पर चला गया है. भारत का जीत हार प्रतिशत इस समय 48.15 है. यह आंकड़ा दिखाता है कि टीम का प्रदर्शन इस चक्र में उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है. डब्ल्यूटीसी के पहले दो चक्र में उपविजेता रहने वाली टीम इस बार टॉप पांच से भी बाहर हो गई है.
दक्षिण अफ्रीका सीरीज का असर
भारत को हाल ही में घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार ने भारत की स्थिति को और कमजोर कर दिया. इसी कारण भारत पाकिस्तान से भी नीचे चला गया था. दक्षिण अफ्रीका इस समय 75 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने सभी मैच जीते हैं और वह 100 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है.
WTC में अन्य टीमों की स्थिति
WTC की अंक तालिका में श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों के 66.67 प्रतिशत अंक हैं और ये टीमें संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान 50 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है. इंग्लैंड की स्थिति भी भारत के लिए चिंता का कारण बन सकती है. अगर इंग्लैंड एशेज सीरीज में वापसी करता है तो भारत सातवें स्थान तक भी खिसक सकता है. ऑस्ट्रेलिया फिलहाल एशेज में 2-0 से आगे है और सीरीज में अभी तीन टेस्ट मैच बाकी हैं.
आगे भारत के लिए चुनौती
भारतीय टीम को अब अपनी अगली टेस्ट सीरीज अगस्त 2026 में श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है. तब तक टीम को अंक तालिका में ऊपर चढ़ने के मौके नहीं मिलेंगे. ऐसे में हर आने वाला नतीजा भारत के लिए अहम होगा. अगर अन्य टीमें लगातार जीत दर्ज करती रहीं तो भारत के लिए शीर्ष दो में जगह बनाना और मुश्किल हो सकता है. टीम इंडिया को अब अगले चक्र के मैचों में बेहतर रणनीति और लगातार जीत की जरूरत है ताकि वह WTC की दौड़ में फिर से मजबूती से लौट सके.
ये भी पढ़ें-
WTC 2027 में बड़ा बदलाव, सभी 12 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टू- टियर सिस्टम का प्लान रद्द

