16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar CM: भव्य शपथ ग्रहण की तैयारी, 4 दिन पटना के गांधी मैदान में आने-जाने पर रोक

Bihar CM Shapath Grahan: बिहार में नई सरकार कब शपथ लेगी, इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन 17 से 20 नवंबर तक पटना के गांधी मैदान में आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगने से साफ संकेत मिल रहे हैं कि शपथ ग्रहण इन्हीं दिनों में होने की संभावना है.

Bihar CM Shapath Grahan: नीतीश कुमार के घर पर एनडीए के नेताओं की लगातार बैठकें चल रही हैं. सभी दलों के नेता पहुंचकर नई सरकार के गठन का फार्मूला तय कर रहे हैं. इसी बीच नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों ने भी रफ्तार पकड़ ली है. पटना का गांधी मैदान फिलहाल पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में है और 17 से 20 नवंबर तक आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि यह कदम सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है, ताकि कार्यक्रम के दौरान कोई अव्यवस्था न हो. माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण का आयोजन 20 नवंबर को किया जा सकता है.

Whatsapp Image 2025 11 16 At 5.11.04 Pm
प्रशासन का आदेश

अंदर जाने पर रोक

गांधी मैदान में बड़े स्तर पर काम चल रहा है. टेंट, गेट, मंच और बैरिकेडिंग तेजी से बनाई जा रही है. वीवीआईपी आगमन, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण और मीडिया कवरेज के लिए अलग से प्लान तैयार किया जा रहा है. इस दौरान सुबह-शाम टहलने वाले लोग, दुकानदार और आसपास के रहने वाले भी मैदान के अंदर नहीं जा पाएंगे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

डीएम और एसएसपी ने की अपील

शपथ ग्रहण समारोह बेहद भव्य होने की उम्मीद है. इसमें राज्य के साथ-साथ देशभर के कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. पीएम मोदी के शामिल होने की संभावना है. डीएम और एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वे कुछ दिनों तक गांधी मैदान के आसपास जाने से बचें और प्रशासन का सहयोग करें.

एनडीए इस आयोजन को अपनी शक्ति प्रदर्शन का मौका भी बना रहा है. भाजपा और एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और गठबंधन के प्रमुख नेता भी बुलाए जाएंगे. शीर्ष नेताओं की भारी मौजूदगी के कारण यह कार्यक्रम और ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकता है. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और प्रशासन पूरी तैयारी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा है.

इसे भी पढ़ें: NDA की शानदार जीत पर आई निशांत कुमार की प्रतिक्रिया, बोले- नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर रहे

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel