Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल पार्टियों ने शानदार प्रदर्शन किया. बीजेपी 89 सीटों से साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी. 85 सीट से साथ नीतीश कुमार की पार्टी दूसरे नंबर पर रही. चिराग पासवान की पार्टी के खाते में 19, हम पार्टी के खाते में 5 और रालोमो ने 4 सीट पर जीत दर्ज की. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार 20 नवंबर से पहले 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. NDA की जीत पर सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की प्रतिक्रिया आई है.
क्या बोले निशांत कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा, “मैं बिहार की जनता का NDA को इतनी बड़ी जीत दिलाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. हमारी सरकार बनने वाली है. जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद. हमें उम्मीदें थीं, लेकिन नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर रहे. लेकिन इसका सारा श्रेय जनता को जाता है. लोगों ने उनके 20 साल के काम का इनाम दिया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे पिता इस भरोसे को कायम रखेंगे और विकास की प्रक्रिया को जारी रखेंगे.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार से मिले
जीत के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. 243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए ने 202 सीटें हासिल कर बंपर बहुमत हासिल कर लिया, जबकि महागठबंधन को महज 35 सीटें ही मिल सकीं. मुलाकात के बात कुशवाहा ने नीतीश को एनडीए की जीत पर हार्दिक बधाई दी और आने वाले दिनों में बिहार के विकास के लिए सहयोग का आश्वासन दिया.
कुशवाहा ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर आदरणीय नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई दी.”
इसे भी पढ़ें: NDA के 33 राजपूत नेताओं ने जीती बिहार की लड़ाई, यहां देखें नाम, सीट और पार्टी की पूरी सूची

