21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rohini Acharya : लालू को किडनी दान करने वाली रोहिणी के साथ ऐसा क्यों? बीजेपी की आई प्रतिक्रिया

Rohini Acharya : रोहिणी आचार्य ने 15 नवंबर को राजनीति से संन्यास लेने और परिवार से संबंध खत्म करने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने संजय यादव और रमीज पर उन पर दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट एक्स पर शेयर किया. इसके बाद बीजेपी की प्रतिक्रिया आई.

Rohini Acharya : बिहार चुनाव के ठीक बाद लालू परिवार में दरार बढ़ती नजर आ रही है. रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने की घोषणा की जिसकी चर्चा काफी हुई. अब रविवार को रोहिणी ने एक्स पर एक और पोस्ट किया जिससे बाद जमकर बवाल मच गया. उन्होंने पोस्ट में लिखा–कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला , एक मां को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गयीं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया. आगे उन्होंने लिखा–मैंने  अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी. कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप बहनों को छोड़  आयी, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया.. मुझे अनाथ बना दिया गया ….आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी – बहन  पैदा ना  हो.

रोहिणी के इस पोस्ट पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा–रोहिणी आचार्या ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी दान की, ताकि उनकी जिंदगी कुछ समय और बढ़ सके. लेकिन लालू ने अपनी बेटी रोहिणी के सम्मान से ज्यादा अपने बेटे तेजस्वी को तरजीह दी. आज रोहिणी आचार्या सार्वजनिक रूप से परिवार में चप्पल से पीटे जाने तक की बात कह रही हैं. यही है लालू परिवार की पितृसत्तात्मक, स्त्री-विरोधी और पुरुष-प्रधान मानसिकता का असली चेहरा. इनसे महिला सम्मान की अपेक्षा करना भी अनुचित है.

यह भी पढ़ें : Tej Pratap Yadav: रोहिणी पर चप्पल उठाने वाले पर आग बबूला तेजप्रताप, लालू यादव से बस एक इशारे का है इंतजार

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel