21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका ने कैरिबियन में उतारा सबसे बड़ा युद्धपोत, वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने दी चेतावनी, ट्रंप बोले- ‘मादुरो के दिन अब गिने हुए हैं!’

US Deploys Largest Warship Caribbean: कैरिबियन में वेनेजुएला और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है. मादुरो ने अमेरिकी सैन्य अभ्यास की निंदा की, जिससे अमेरिकी अभ्यास और त्रिनिदाद-टोबैगो में वेनेजुएला की जवाबी तैनाती के बीच टकराव की आशंका बढ़ गई. विपक्षी नेता मचाडो ने अमेरिकी कार्रवाई का समर्थन किया.

US Deploys Largest Warship Caribbean: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका की योजनाओं की कड़ी आलोचना की है. अमेरिका त्रिनिदाद और टोबैगो में पांच दिन तक सैन्य अभ्यास करने जा रहा है, जिसे मादुरो ने “जिम्मेदारीहीन और खतरनाक” बताया. पेटारे में समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका एक “अपराधी युद्ध” चला रहा है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की. मादुरो ने चेतावनी दी कि है कि त्रिनिदाद और टोबैगो के लोग देखेंगे कि क्या वे अपनी जल-भूमि का इस्तेमाल कैरिबियन की शांति को खतरे में डालने के लिए करने देंगे.

अमेरिकी अभ्यास का मकसद और स्थानीय प्रतिक्रिया

सीएनएन के मुताबिक, त्रिनिदाद और टोबैगो के अटॉर्नी जनरल ने फाइनेंशियल टाइम्स को बताया कि अमेरिका इन अभ्यासों को “तीव्र” बनाएगा. यह कदम पिछले महीने अमेरिकी गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर को भेजने के बाद आया, जिसे वेनेजुएला ने “सैन्य उत्तेजना” करार दिया. ट्रिनिडाड और टोबैगो के विदेश मंत्री शॉन सोबर्स ने कहा कि यह अभ्यास अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर हमले का संकेत नहीं है.

अभ्यास में अमेरिकी मरीन कोर की 22वीं मरीन एक्सपीडिशनरी यूनिट भाग लेगी. अमेरिका का दावा है कि यह मिशन कैरेबियन में अवैध ड्रग तस्करी रोकने के लिए है. त्रिनिदाद की सरकार ने कहा कि इस अभ्यास से अमेरिकी और स्थानीय बलों को रणनीति और संचालन में परिचित होने का मौका मिलेगा और यह प्रशिक्षण गैंग हिंसा और ड्रग से जुड़ी समस्याओं को संभालने में भी मदद करेगा.

अमेरिका की मजबूत सैन्य मौजूदगी और वेनेजुएला की प्रतिक्रिया

सीएनएन ने बताया कि अमेरिका ने हाल ही में यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर को कैरिबियन में तैनात किया है, जो अमेरिका का सबसे बड़ा युद्धपोत है. इसके जवाब में वेनेजुएला ने कैरेबियन में सैनिकों, हथियारों और उपकरणों की भारी तैनाती की घोषणा की है. इस कदम ने क्षेत्र में बड़े पैमाने की टकराव की आशंका बढ़ा दी है. कुछ विशेषज्ञों ने सवाल उठाया कि अवैध ड्रग तस्करी रोकने के लिए इतनी भारी अमेरिकी शक्ति की जरूरत क्यों है. यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड के आने के बाद यह कैरिबियन में सबसे बड़ी अमेरिकी सैन्य मौजूदगी बन गई है.

US Deploys Largest Warship Caribbean: ट्रंप की चेतावनी 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मादुरो के दिन गिने हुए हैं और अमेरिका द्वारा वेनेजुएला में जमीनी हमले की संभावना है. सीएनएन के मुताबिक, ट्रम्प को वेनेजुएला में सैन्य ऑपरेशन के विकल्प पेश किए गए हैं, लेकिन उन्होंने कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया. मादुरो ने सीएनएन से कहा कि उनका संदेश ट्रंप के लिए “हां शांति, हां शांति” है. उन्होंने समर्थकों से कहा कि वेनेजुएला “ग्रिंगोस के गुलाम” नहीं बनेगा और देश की ताकत हमेशा लोगों की होगी, न कि ओलिगार्क या साम्राज्यों की.

विरोधी नेता मारिया कोरीना माचाडो की प्रतिक्रिया

विपक्षी नेता मारिया कोरीना माचाडो ने समर्थकों से सरकार के खिलाफ खड़े होने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस भूमि की दहाड़ जो स्वतंत्रता मांगती है, देश के भीतर और बाहर गूंज रही है. तीस मिलियन हम में से, अपराधी शासन के खिलाफ उठें. एक अज्ञात स्थान से उन्होंने अमेरिकी कार्रवाई का स्वागत किया और मादुरो पर आरोप लगाया कि वे वेनेजुएला को अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बना रहे हैं. उन्होंने सैन्य और सुरक्षा कर्मियों से कहा कि इतिहास, कानून और वेनेजुएला के लोग आपके न्यायाधीश होंगे. हीरो बनें, अपराधी नहीं. अपने परिवार के लिए गर्व का कारण बनें, शर्म का नहीं. वेनेजुएला के उज्ज्वल भविष्य का हिस्सा बनें, न कि तानाशाही द्वारा बनाई गई विनाश की.

ये भी पढ़ें:

‘मरने का इंतजार था…’ 16 साल बाद आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, 2010 में खुद को मरा दिखाकर था फरार

न्यू स्टार्ट संधि खत्म होने से पहले परमाणु जलजला! पुतिन-ट्रंप की धमकियों से बढ़ा न्यूक्लियर तनाव

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel