Gobi Farming Post Controversy: बिहार चुनाव परिणाम को लेकर असम के मंत्री अशोक सिंघल ने ‘गोभी की खेती को मंजूरी’ से संबंधित एक पोस्ट डाला. जिस पर विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया है कि यह 1989 में भागलपुर में मुसलमानों की हत्या का महिमामंडन है.
असम के मंत्री ने क्या किया ट्वीट?
विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत के बाद, सिंघल ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक फूलगोभी के खेत की तस्वीर पोस्ट की थी और लिखा था, ‘बिहार ने गोभी की खेती को मंजूरी दे दी है.’
शशि थरूर ने सिंघल पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया पोस्ट की रविवार को निंदा करते हुए कहा कि न तो हिंदू आस्था और न ही राष्ट्रवाद ऐसे नरसंहारों को उचित ठहराता है या उनका समर्थन करता है और न ही उनकी सराहना करता है.
1989 में बिहार में क्या हुआ था, गोभी की खेती पर क्यों है विवाद?
सिंघल के पोस्ट पर कई लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि फूलगोभी की यह तस्वीर बिहार के 1989 के भागलपुर हिंसा का परोक्ष तौर पर संदर्भ है, जिसमें कई मुसलमानों को मार डाला गया था और उन्हें खेत में दफना दिया गया था, जहां बाद में शव छिपाने के लिए फूलगोभी के पौधे लगा दिए गए थे. एक यूजर ने सिंघल की पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, ‘‘एक कैबिनेट मंत्री एक चुनावी जीत का जश्न मनाने के लिए 116 मुसलमानों के नरसंहार का महिमामंडन कर रहे हैं.’’ उन्होंने थरूर को टैग करते हुए सवाल किया कि क्या कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुछ प्रभावशाली हिंदू नेताओं से ‘‘बिहारी मुसलमानों के खिलाफ किए गए सबसे बुरे नरसंहारों में से एक की निंदा करवा सकते हैं.’’
यूजर के पोस्ट पर थरूर ने दिया जवाब
शशि थरूर ने यूजर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘मैं कोई सामुदायिक आयोजक नहीं हूं, इसलिए संयुक्त बयान देना मेरा काम नहीं है, लेकिन समावेशी भारत के एक उत्साही समर्थक और एक गौरवान्वित हिंदू के रूप में, मैं अपनी ओर से और अपने जानने वाले अधिकांश हिंदुओं की ओर से यह कह सकता हूं कि न तो हमारा धर्म और न ही हमारा राष्ट्रवाद ऐसे नरसंहारों की मांग करता है, न उन्हें उचित ठहराता है और न ही उनका समर्थन करता है और उनकी सराहना करना तो दूर की बात है.’’
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने असम के मंत्री पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने शनिवार को कहा था कि बिहार चुनाव परिणाम के मद्देनजर असम के एक मौजूदा कैबिनेट मंत्री द्वारा ‘गोभी की खेती’ वाली तस्वीर का इस्तेमाल राजनीतिक विमर्श में एक चौंकाने वाला नया निचला स्तर है. गोगोई ने कहा, ‘‘यह असभ्य और शर्मनाक दोनों है. यह तस्वीर 1989 के लोगैन नरसंहार से व्यापक रूप से जुड़ी हुई है, जिसमें भागलपुर हिंसा के दौरान 116 मुसलमानों की हत्या कर दी गई थी और उनके शवों को फूलगोभी के पौधों के नीचे छिपा दिया गया था.’’

