9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BEd का झंझट नहीं! केंद्रीय विद्यालय में ये सब्जेक्ट देता है सीधी एंट्री

KVS Teacher Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय यानी KVS में टीचर बनना लाखों स्टूडेंट्स और नौकरी चाहने वालों का सपना होता है. वजह है यहां की नौकरी की स्थिरता, अच्छा माहौल और सरकारी सुविधाएं. लेकिन बहुत से लोग एक सवाल को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. क्या बिना BEd के भी केंद्रीय विद्यालय में टीचर बना जा सकता है? आइए इसका जवाब जानते हैं.

KVS Teacher Recruitment 2025: हाल ही में केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में शिक्षकों की भर्तियां निकली हैं. शिक्षक भर्ती निकलते ही कई तरह के सवाल सामने आते हैं. जैसे केंद्रीय विद्यालय में टीचर (KVS Teacher Recruitment 2025) कैसे बनते हैं? KVS में टीचर बनने के लिए बीएड चाहिए या नहीं? केंद्रीय विद्यालय में किस पद के लिए क्या योग्यता चाहिए? ऐसे सवालों का जवाब यहां देख सकते हैं.

KVS Teacher Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय में टीचर भर्ती

सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि KVS में तीन तरह की टीचर (KVS Teacher Recruitment 2025) पोस्ट होती हैं- PGT (Post Graduate Teacher), TGT (Trained Graduate Teacher) और PRT (Primary Teacher). आमतौर पर TGT और PRT पदों के लिए BEd अनिवार्य होती है. लेकिन PGT के कुछ खास विषयों में BEd की जरूरत नहीं पड़ती.

अगर आप कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर टीचर बनना चाहते हैं, तो KVS कई बार BEd की जरूरत नहीं रखता. मतलब सिर्फ आपकी डिग्री और सब्जेक्ट नॉलेज काफी होती है. हालांकि यह स्थायी नौकरी जितना पक्का नहीं होता, पर अनुभव और करियर स्टार्ट करने के लिए अच्छा ऑप्शन है.

इस सब्जेक्ट के लिए बीएड जरूरी नहीं

Computer Science जैसे टेक्निकल सब्जेक्ट्स में टीचर भर्ती के लिए बीएड जरूरी नहीं होता. अगर किसी उम्मीदवार के पास MCA, MSc Computer Science, BTech या IT/CS से जुड़ी कोई मान्य डिग्री है, तो वह बिना BEd के भी KVS में PGT Computer Science के लिए आवेदन कर सकता है.

KVS Computer Science TGT Eligibility

Tgt Computer Science
Kvs computer science tgt eligibility

KVS में PRT और TGT पोस्ट के लिए CTET काफी जरूरी माना जाता है. KVS की भर्ती कभी भी एक जैसा नहीं रहती. कभी किसी पोस्ट में BEd हट जाता है, कभी जोड़ दिया जाता है. इसलिए जब भी नया नोटिफिकेशन आए, “Educational Qualification” वाला सेक्शन ध्यान से जरूर पढ़िए.

यह भी पढ़ें: एम्स में निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक को सरकारी नौकरी पाने का मौका

केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

KVS में शिक्षक बनने के लिए आपको पहले पोस्ट (PGT, TGT, PRT) के अनुसार पात्रता पूरी करनी होती है. इसके बाद आप ऑनलाइन KVS भर्ती नोटिफिकेशन के माध्यम से आवेदन करते हैं. आमतौर पर CTET पास करना भी जरूरी होता है.

केंद्रीय विद्यालय शिक्षक के लिए योग्यता क्या है?

KVS शिक्षक बनने (KVS Teacher Recruitment 2025) के लिए आपकी अकादमिक योग्यता पोस्ट पर निर्भर करती है. PGT के लिए मास्टर डिग्री जरूरी होती है, TGT के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए. कई पदों पर BEd भी अनिवार्य है और कुछ विषयों में BEd की छूट होती है. इसके अलावा CTET या TET पास होना भी जरूरी हो सकता है.

KVS की योग्यता क्या होनी चाहिए?

KVS में टीचर बनने की योग्यता में शैक्षणिक डिग्री और शिक्षण से जुड़ी योग्यताएं शामिल होती हैं. PGT के लिए मास्टर डिग्री और विषय में विशेषज्ञता चाहिए होती है, TGT के लिए ग्रेजुएशन + BEd की मांग होती है. कुछ पदों पर BEd अनिवार्य नहीं होती, जैसे PGT Computer Science में.

2025 में केंद्रीय विद्यालय में भर्ती के लिए कितनी रिक्तियां हैं?

2025 में KVS भर्ती की कुल रिक्तियों की संख्या हर आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार अलग-अलग होती है. पिछले वर्षों में PGT, TGT, PRT सहित कई पदों पर हजारों रिक्तियां आई थीं. सटीक संख्या जानने के लिए 2025 का आधिकारिक KVS नोटिफिकेशन देखना ही सही रहेगा.

केंद्रीय विद्यालय में सिलेक्शन कैसे होता है?

KVS में टीचर सिलेक्शन एक मल्टी-स्टेप प्रोसेस होता है. पहले ऑनलाइन आवेदन लिया जाता है, फिर पात्रता की जांच होती है. इसके बाद लिखित परीक्षा होती है और कुछ पदों के लिए इंटरव्यू भी लिया जाता है. अंत में दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाता है.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel