Temba vs Bumrah: रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में भारत की 30 रनों से हार के कुछ ही देर बाद, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) से बात करते हुए देखा गया. बुमराह मैदान से बाहर आते हुए बावुमा के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. यूजर्स का मानना है कि बुमराह ने पहली पारी में जो बावुमा को बौना कहा था, वह उसी पर अपनी सफाई दे रहे थे. कोलकाता टेस्ट के पहले दिन बुमराह और ऋषभ पंत के बीच एक बातचीत स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हुई, जिसमें बुमराह साथी खिलाड़ियों को डीआरएस लेने के लिए प्रेरित कर रहे थे. Bumrah ends dwarf controversy holds Temba Bavuma shoulder for a long chat VIDEO
बुमराह ने पहली पारी में बावुमा को कहा था बौना
बुमराह की गेंद कप्तान बावुमा के घुटने के उपर लगी थी और बुमराह को लग रहा था कि वह एलबीडब्ल्यू आउट हैं. पंत को यह कहते हुए सुना गया कि गेंद ऊपर लगी थी. इसके बाद बुमराह ने टेम्बा को लेकर कहा कि वह बौना भी तो है. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद बुमराह चर्चा में आ गए. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बुमराह के बौना संबोधन पर सवाल उठाए. सोशल मीडिया पर हर चीज पल भर में तूल पकड़ लेती है, इसे देखते हुए यह टिप्पणी वायरल हो गई और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस का भी ध्यान आकर्षित किया. बावुमा को भी पता था कि क्या कहा गया था और उसके क्या मतलब थे.
30 रनों से जीत गया दक्षिण अफ्रीका
मैच खत्म होने के बाद बुमराह को बावुमा की ओर बढ़ते देखा गया और वह उन्हें कुछ समझाते हुए देखे गए. बावुमा भी बड़े ध्यान से बुमराह की बातों को सुन रहे थे. इस दौरान बुमराह ने बावुमा के कंधों पर हाथ रही थी. बाद में दोनों ने हाथ मिलाकर बातचीत को खत्म किया. मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को भारत के खिलाफ चमत्कारिक जीत हासिल की. मेहमान टीम ने 123 रनों का बचाव करते हुए 30 रनों से मुकाबला जीत लिया. साइमन हार्मर ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए. वॉशिंगटन सुंदर (31) के अलावा किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने संघर्ष करने का जज्बा नहीं दिखाया.
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया था 124 रनों का लक्ष्य
इससे पहले तीसरे दिन, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर टीम को बढ़त दिलाई और भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा. बावुमा पूरे टेस्ट की चार पारियों में दोनों टीमों की ओर से अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे. मैच के आखिरी मिनटों में, अक्षर पटेल ने केशव महाराज की गेंद पर 16 रन बनाकर मैच अपने नाम करने की कोशिश की. हालांकि, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने उसी ओवर में अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद, दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने में सिर्फ एक ही गेंद लगी और मोहम्मद सिराज अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. कप्तान शुभमन गिल का बाहर होना भारत के लिए निर्णायक रहा. वह लगभग दोनों पारियों में बल्लेबाजी नहीं कर पाए. भारत ने 9 बल्लेबाजों के साथ ही खेला.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 1st Test Highlights: कोलकाता टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, हार्मर का टीम इंडिया पर हमला
IPL 2026 Trade: आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा की कम सैलरी में ट्रेड पर उठाए सवाल और जताई हैरानी

