ePaper

IPL 2026 Trade: आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा की कम सैलरी में ट्रेड पर उठाए सवाल और जताई हैरानी

16 Nov, 2025 1:55 pm
विज्ञापन
Aakash Chopra on Ravindra Jadeja Trade

रविंद्र जडेजा के ट्रेड पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

Aakash Chopra on Ravindra Jadeja Trade: रविंद्र जडेजा का CSK से अचानक RR जाना IPL की सबसे बड़ी ट्रेड में से एक बन गया है. चार करोड़ की पे कट और टीम बदलने पर आकाश चोपड़ा ने कई सवाल उठाए हैं. इस फैसले के पीछे कप्तानी, पुराने जुड़ाव या CSK से दूरी जैसे कारणों की चर्चा तेज हो गई है.

विज्ञापन

Aakash Chopra on Ravindra Jadeja Trade: भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में से एक रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) छोड़कर राजस्थान रॉयल्स (RR) में जाना IPL इतिहास की सबसे चौंकाने वाली ट्रेड में से एक माना जा रहा है. जडेजा ने एक दशक से भी ज्यादा समय CSK के लिए खेला है और इस दौरान वह टीम का आधार स्तंभ बन चुके थे. ऐसे में उनका अचानक टीम बदलना, वह भी चार करोड़ रुपये की सैलरी कटौती के साथ, क्रिकेट जगत में चर्चा का बड़ा विषय है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी इस फैसले को बेहद दिलचस्प बताया और कई सवाल उठाए हैं कि आखिर जडेजा ने यह कदम क्यों उठाया.

जडेजा–करन के बदले संजू की डील

IPL 2026 से पहले की गई एक बड़ी ट्रेड डील में CSK ने अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों रविंद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान रॉयल्स भेज दिया. इसके बदले राजस्थान की टीम के कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को चेन्नई ने अपने साथ जोड़ा. माना जा रहा है कि CSK अब एमएस धोनी के बाद विकेटकीपिंग की दिशा में सोच रही है और संजू सैमसन उसमें एक मजबूत विकल्प हैं. यह अदला-बदली IPL के इतिहास में सबसे बड़ी ट्रेड में गिनी जा रही है.

पे कट लेकर टीम बदलने पर उठे सवाल

इस ट्रेड में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि संजू सैमसन जहां 18 करोड़ रुपये में CSK आए, वहीं जडेजा की सैलरी 18 करोड़ से घटाकर 14 करोड़ कर दी गई. आकाश चोपड़ा ने कहा कि किसी खिलाड़ी की कीमत उसकी मर्जी के बिना बदली नहीं जा सकती, इसलिए यह साफ है कि जडेजा ने खुद यह पे कट स्वीकार किया. उन्होंने सवाल किया कि आखिर जडेजा क्यों CSK छोड़ना चाहते थे और वह भी कम पैसों पर? आकाश के अनुसार अगर जडेजा टीम बदलना चाहते थे तो वह नीलामी में भी जा सकते थे. इससे यह चर्चा तेज हो गई है कि कहीं राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें कप्तानी का ऑफर तो नहीं दिया, या इसके पीछे कोई और भावनात्मक या पेशेवर कारण है.

CSK के साथ 12 साल का सफर खत्म

IPL में रविंद्र जडेजा का सफर राजस्थान रॉयल्स के साथ ही शुरु हुआ था. जब उन्होंने 2008 की पहले ही सीजन में टीम को खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई. 2012 में वह CSK से जुड़े और इसके बाद करीब 12 साल तक टीम की रीढ़ बने रहे. उनके प्रदर्शन ने उन्हें CSK का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बना दिया. वह CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 2018, 2021 और 2023 के खिताबों में उनका योगदान निर्णायक रहा, खासकर 2023 के फाइनल में उनकी आखिरी ओवर की बल्लेबाजी आज भी फैंस को रोमांचित करती है. इतने लंबे और सफल सफर के बाद CSK और जडेजा का अलग होना हर किसी के लिए बड़ा झटका है.

जडेजा अभी भी कारगर खिलाड़ी

रविंद्र जडेजा ने IPL में कुल 254 मैच खेले हैं, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में उन्हें पांचवें स्थान पर लाता है. 2023 में उन्होंने 20 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया, जबकि 2025 के सीजन में उन्होंने 301 रन बनाए और दो अर्धशतक भी लगाए. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही फॉर्म में थीं, जिससे यह सवाल और मजबूत हो जाता है कि आखिर इतने उपयोगी खिलाड़ी ने पे कट स्वीकार करके टीम क्यों बदली.

क्यों बदला जडेजा ने रास्ता?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जडेजा ने यह फैसला क्यों लिया. कई विशेषज्ञों का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स शायद उन्हें नई जिम्मेदारी देने की सोच रहा है, जिसमें कप्तानी भी शामिल हो सकती है. वहीं, कुछ लोग इसे उनकी पुरानी टीम में लौटने की भावना से जोड़कर भी देख रहे हैं, जहां से उनका IPL करियर शुरू हुआ था. दूसरी ओर, पिछले दो-तीन सीजन में जडेजा और CSK मैनेजमेंट के बीच तालमेल में थोड़ी कड़वाहट की चर्चा भी कई बार सामने आई है. हालांकि असली वजह क्या है, यह आने वाले समय में साफ होगा. लेकिन इतना तय है कि यह ट्रेड IPL इतिहास की सबसे दिलचस्प और चर्चित ट्रेड में से एक बन गई है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026: CSK को अगले सीजन के लिए मिला नया कप्तान, जानें संजू और ऋतुराज में से किसको मिला मौका, देखें Video

IND vs SA 1st Test: भारत को मिला 124 रनों का लक्ष्य, साउथ अफ्रीका 153 रन पर सिमटी, जडेजा को मिले 4 विकेट

IPL 2026 Auction: टीमों ने जारी की रिटेन लिस्ट, 173 खिलाड़ी हुए रिटेन, इस दिन को अबु धाबी में होगा मिनी ऑक्शन

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें