आईपीएल 2026 (IPL 2026) की शुरुआत से पहले सबसे बड़ी सुर्खियां जिस नाम पर टिकी थीं, वह था संजू सैमसन (Sanju Samson). लंबे समय से चर्चा थी कि वह राजस्थान रॉयल्स (RR) मैनेजमेंट से खुश नहीं हैं और नई शुरुआत करना चाहते हैं. आखिरकार यह अटकलें सच साबित हुईं. संजू सैमसन अब गुलाबी नहीं, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पीली जर्सी में नजर आएंगे. सीएसके ने मेगा ट्रेड के जरिए उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. उनके आने के बाद कप्तानी को लेकर भी सवाल उठे, आखिर IPL के अगले सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और संजू सैमसन में से कौन होगा टीम का अगला कप्तान. लेकिन फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा फैसला लिया है.
संजू सैमसन का बड़ा कदम
संजू सैमसन आईपीएल में सालों से राजस्थान रॉयल्स का चेहरा रहे हैं. कप्तान के तौर पर भी उन्होंने टीम को कई यादगार जीत दिलाई. लेकिन 2025 सीजन के बाद खबरें आने लगीं कि वह टीम मैनेजमेंट के फैसलों से संतुष्ट नहीं हैं. धीरे-धीरे ये चर्चाएँ इतनी बढ़ीं कि ट्रांसफर की उम्मीद बनने लगी. आईपीएल 2026 से ठीक पहले सीएसके ने बड़ा दांव खेलते हुए सैमसन को ट्रेड के जरिए अपने साथ जोड़ लिया. यह कदम आईपीएल इतिहास के सबसे हाई-प्रोफाइल ट्रेड्स में से एक माना जा रहा है.
बड़े नामों की अदला-बदली
संजू जैसे टॉप क्लास खिलाड़ी को हासिल करने के लिए CSK को भारी कीमत चुकानी पड़ी. फ्रेंचाइजी ने अपने दो बड़े ऑलराउंडर्स रविंद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान रॉयल्स को दे दिया. जडेजा लंबे समय से सीएसके की पहचान रहे हैं और टीम के लिए मैच-विनर साबित हुए हैं. वहीं सैम करन आधुनिक टी20 क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं. इस ट्रेड से साफ पता चलता है कि सीएसके सैमसन को एक बड़े किरदार में देख रही है और उन्हें टीम की मुख्य योजनाओं के केंद्र में रखना चाहती है.
क्या सैमसन बनेंगे धोनी के उत्तराधिकारी?
संजू सैमसन का CSK आना एक और वजह से खास है उन्हें धोनी का संभावित विकल्प माना जा रहा है. विकेटकीपर बल्लेबाज, पावर-हिटर और कप्तानी का अनुभव… तीनों गुण सैमसन में मौजूद हैं. फैन्स का मानना था कि उनके आने के बाद फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान का पद भी सौंप सकती है, ताकि धोनी के बाद टीम की कमान किसी अनुभवी भारतीय खिलाड़ी के हाथ में रहे. लेकिन सीएसके ने यहां एक अलग फैसला लेकर सबको चौंका दिया.
ऋतुराज गायकवाड़ होगे CSK के कप्तान
CSK ने साफ कर दिया है कि टीम की बागडोर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में ही रहेगी. पिछले सीजन में ऋतुराज कप्तान बने थे, लेकिन इंजरी के कारण वह सीजन के दूसरे हिस्से से बाहर हो गए थे. तब धोनी को फिर से कप्तानी संभालनी पड़ी. अब सीएसके ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह स्पष्ट कर दिया है कि 2026 में भी वही कप्तान होंगे. इसका मतलब यह है कि सैमसन भले ही टीम के स्टार खिलाड़ी होंगे, लेकिन नेतृत्व ऋतुराज ही करेंगे.
CSK में क्या होगा सैमसन का रोल?
CSK सैमसन को शीर्ष क्रम में उतारने की योजना बना रही है. संभावना है कि वह ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. सैमसन का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार है 2013 से 2025 तक 177 मैच खेले हैं. उनके नाम 4,704 रन है जिसमें 3 शतक और 26 अर्धशतक शामिल है.
बड़े शॉट खेलने की क्षमता, कप्तानी का अनुभव और स्थिरता ये सब संजू को एक प्रीमियम खिलाड़ी बनाती हैं. उनके आने से CSK की बल्लेबाजी और मजबूत होगी और टीम को एक ऐसा विकेटकीपर-बल्लेबाज मिलेगा जो पावरप्ले में खेल का रुख बदल सकता है.
ये भी पढ़ें-
CSK IPL 2026 Retentions: एमएस धोनी समेत इन खिलाड़ियों को CSK ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट
IND vs SA: कोलकाता टेस्ट से बाहर हुए कप्तान शुभमन गिल, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

