ePaper

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट से बाहर हुए कप्तान शुभमन गिल, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

16 Nov, 2025 10:11 am
विज्ञापन
IND vs SA: Shubman Gill Neck Injury

कोलकाता टेस्ट के दौरान शुभमन गिल की गर्दन में हुई इंजरी

IND vs SA, Shubman Gill Neck Injury: भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के दौरान कप्तान शुभमन गिल गर्दन में तेज दर्द के कारण मैदान छोड़कर सीधे अस्पताल ले जाए गए. बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि गिल अब इस टेस्ट मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे और मेडिकल टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है. उनकी अनुपस्थिति टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हुई है.

विज्ञापन

IND vs SA, Shubman Gill Neck Injury: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गर्दन में गंभीर दर्द (Neck Spasm) की वजह से मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी चोट की जांच के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां वे अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि गिल आगे इस टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे.

दर्द से मैदान छोड़ने को मजबूर हुए गिल

दूसरे दिन की खेल के दौरान कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए अचानक गर्दन पकड़कर दर्द में नजर आए. उन्होंने साइमोन हार्मर की गेंद पर एक बेहतरीन स्वीप खेला था, लेकिन शॉट पूरा करने के तुरंत बाद वे तेज दर्द से कराह उठे. फिजियो ने मैदान पर पहुंचकर प्राथमिक इलाज किया, लेकिन सुधार न होने पर गिल को वापस ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा. वे महज तीन गेंद खेलने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए.

BCCI ने जारी किया अपडेट

BCCI ने तीसरे दिन की शुरुआत से पहले आधिकारिक बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में चोट लगी है और विस्तृत जांच के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है. बोर्ड ने कहा शुभमन गिल अभी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं और इस टेस्ट मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे. इस फैसले के साथ भारत को बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों विभागों में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा.

अस्पताल ले जाए जाने के बाद बढ़ी चिंता

दूसरे दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर गिल की कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल ले जाया जा रहा था. इन तस्वीरों ने फैंस की चिंता बढ़ा दी. टीम मैनेजमेंट के मुताबिक, गर्दन में तेज झटका आने की वजह से वे असहज महसूस कर रहे थे और पूरा टेस्ट खेलना उनके लिए जोखिम भरा था. फिलहाल उनकी विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है.

वर्कलोड को लेकर उठ रहे थे सवाल

शुभमन गिल पिछले कई महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. फरवरी-मार्च में हुए चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर आईपीएल, इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट, एशिया कप, वेस्टइंडीज सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज गिल ने लगातार मैदान पर मौजूद रहकर कप्तानी और बल्लेबाजी की दोहरी जिम्मेदारी निभाई है. क्रिकेट विशेषज्ञ पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि एक ऑल-फॉर्मेट कप्तान होना बेहद चुनौतीपूर्ण है और इससे खिलाड़ी के फिटनेस स्तर पर असर पड़ सकता है. उनकी मौजूदा चोट ने इन सवालों को और मजबूत कर दिया है.

टीम इंडिया पर बड़ा असर

गिल के बाहर होने से भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम और मैच की रणनीति पर बड़ा असर पड़ा है. भारत की पहली पारी 189 रन पर सिमट गई और टीम सिर्फ 30 रन की बढ़त ले सकी. कप्तान के बिना मैदान पर उतरना टीम के लिए मनोवैज्ञानिक झटका है. फिलहाल उपकप्तान ऋषभ पंत और टीम मैनेजमेंट मिलकर आगे की कप्तानी और फैसले संभाल रहे हैं. गिल की चोट कितनी गंभीर है और वे कब तक मैदान में वापसी कर पाएंगे, इस पर आधिकारिक अपडेट आने का इंतजार है. हालांकि भारतीय क्रिकेट में यह चिंता जरूर बढ़ गई है कि भविष्य में वर्कलोड प्रबंधन को लेकर अधिक सख्त कदम उठाने होंगे.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA Test: सिर्फ तीन गेंदों के बाद क्यों मैदान से बाहर गए कप्तान गिल? बढ़ी टीम इंडिया की चिंता

IPL 2026 Retentions: PBKS ने छोड़ा इंगलिस-मैक्सवेल का साथ, इन खिलाड़ियों को किया रिलीज

IPL 2026 Auction: टीमों ने जारी की रिटेन लिस्ट, 173 खिलाड़ी हुए रिटेन, इस दिन को अबु धाबी में होगा मिनी ऑक्शन

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें