IPL 2026 Retentions: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी टीम में कई अहम बदलाव किए हैं. पिछले सीजन फाइनल तक पहुंचने वाली यह टीम इस बार और मजबूत स्क्वॉड बनाने के लिए नई रणनीति पर काम कर रही है. इसी कड़ी में फ्रेंचाइजी ने पांच बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के दो स्टार नाम जोश इंगलिस (Josh Inglis) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी शामिल हैं. मैक्सवेल की खराब फॉर्म तो पिछले कुछ समय से सबके सामने थी, लेकिन इंगलिस को रिलीज करने का फैसला कई फैंस को हैरान कर गया. टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने खुद इस फैसले की वजह बताई है.
PBKS ने रिटेंशन में लिए बड़े फैसले
पंजाब किंग्स ने आगामी मिनी ऑक्शन से पहले जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उनमें इंगलिस और मैक्सवेल जैसे नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं. टीम मैनेजमेंट का मानना है कि आने वाले सीजन के लिए उन्हें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो पूरे टूर्नामेंट में उपलब्ध रहें और टीम की जरूरत के अनुसार प्रदर्शन कर सकें. इस बार पंजाब ने अपनी कोर टीम को हल्का रखते हुए लचीलापन बढ़ाने की कोशिश की है ताकि मिनी ऑक्शन में वे बेहतर विकल्प चुन सकें.
जोश इंगलिस को क्यों किया गया रिलीज?
इंगलिस को रिलीज किए जाने पर सबसे ज्यादा सवाल उठे, क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. इस पर कोच रिकी पोंटिंग ने साफ कहा कि इंगलिस का हटाया जाना उनके प्रदर्शन की वजह से नहीं, बल्कि उपलब्धता की वजह से हुआ है. पोंटिंग के अनुसार जोश शानदार खिलाड़ी हैं और हम उन्हें रखना चाहते थे, लेकिन इस साल वह टूर्नामेंट के ज्यादातर मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे. ऐसे में उन्हें रिटेन करना मुश्किल था. इस बयान से साफ हो गया कि यह फैसला रणनीति के तहत मजबूरी में लिया गया, ताकि टीम ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगा सके जो पूरा सीजन टीम के साथ हों.
ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म
मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ी को रिलीज करना आसान फैसला नहीं था, लेकिन पिछली कुछ आईपीएल सीजन में उनका प्रदर्शन लगातार गिरा है. पोंटिंग ने माना कि मैक्सवेल अद्भुत खिलाड़ी हैं, लेकिन हम पिछले सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं निकलवा पाए. आने वाले सीजन की टीम संरचना देखते हुए वे हमारी शुरुआती प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते. इसका मतलब साफ है कि पंजाब किंग्स ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है और टीम युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देना चाहती है.
सही संयोजन पर पंजाब का ध्यान
पंजाब किंग्स का फोकस इस बार मिनी ऑक्शन में पर्स को समझदारी से इस्तेमाल करने पर है. पुराने महंगे खिलाड़ियों को रिलीज करके टीम अपने लिए ऑक्शन में अच्छी स्पेस बना रही है. पिछले सीजन फाइनल तक पहुंचने के बाद भी टीम ने यह साफ किया है कि वे किसी एक सेट कॉम्बिनेशन पर टिके रहने के बजाय लगातार सुधार के लिए तैयार हैं. माना जा रहा है कि टीम इस बार एक स्थिर टॉप ऑर्डर और तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने में ज्यादा निवेश करेगी.
ऑक्शन में बड़े नामों पर नजर
रिटेंशन के बाद अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि पंजाब मिनी ऑक्शन में किस तरह की रणनीति अपनाती है. टीम के पास अब ऐसे स्लॉट खाली हैं जिन्हें मजबूत विदेशी खिलाड़ियों और भारतीय टैलेंट से भरा जा सकता है. फाइनल में पहुंचकर टीम ने अपनी ताकत दिखाई थी, और अब मैनेजमेंट उसी मोमेंटम को बरकरार रखने के लिए नई कोर टीम बनाने की ओर बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें-

