ePaper

KKR IPL 2026 Retentions: अय्यर-रसेल समेत इन खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी, नीलामी में उतरेगी सबसे बड़े पर्स के साथ

16 Nov, 2025 8:07 am
विज्ञापन
KKR IPL 2026 Retention Don't Have Venkatesh Iyer and Andre Russell

वेंकटेश अय्यर और रसेल को कोलकाता ने किया रिलीज

KKR IPL 2026 Retentions: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट में बड़े बदलाव किए हैं. टीम ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, जिससे उसके पास मिनी नीलामी में बड़ा पर्स और 13 खाली स्लॉट हैं. इन फैसलों के बाद KKR नए कोर के साथ नीलामी में सबसे आक्रामक टीमों में शामिल दिख रही है.

विज्ञापन

KKR IPL 2026 Retentions: आईपीएल मिनी नीलामी से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऐसा कदम उठाया है जिसने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. टीम ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और आंद्रे रसेल (Andre Russell) जैसे महंगे और अनुभवी खिलाड़ियों को रिलीज कर एक बड़ा बदलाव शुरू किया है. इन फैसलों के बाद KKR के पास भारी रकम बची है और नीलामी के दौरान वह सबसे आक्रामक टीमों में शामिल रहने की उम्मीद है.

केकेआर की मौजूदा रिटेंशन लिस्ट बताती है कि फ्रेंचाइजी ने अपनी पुरानी संरचना को लगभग तोड़ दिया है और अब वह टीम को नए सिरे से बनाना चाहती है. 13 स्लॉट खाली होने और छह विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह बची होने के कारण यह टीम नीलामी में कई बड़े नामों पर बोली लगा सकती है.

KKR की रिटेंशन लिस्ट

केकेआर ने जहां कई बड़े नाम बाहर किए, वहीं टीम ने कुछ भरोसेमंद खिलाड़ियों पर पूरा विश्वास जताया है. टीम ने अजिंक्य रहाणे सुनील नारायण, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी हाल के सीजन में KKR के स्थिर प्रदर्शन का आधार बने थे. ऐसे में टीम ने इन खिलाड़ियों को अपने कोर ग्रुप में बनाए रखकर एक सुरक्षित बैकबोन तैयार रखी है.

KKR के बड़े नाम बाहर

रिटेंशन लिस्ट जारी होने के साथ टीम ने कुछ चौंकाने वाले निर्णय भी लिए हैं. रिलीज किए गए प्रमुख खिलाड़ियों में वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, क्विंटन डिकॉक, मोईन अली और एनरिक नॉर्किया का नाम शामिल है. KKR ने इन बड़े नामों को छोड़कर यह संकेत दिया है कि आने वाले सीजन में वह पूरी तरह नई टीम संयोजन के साथ उतरना चाहती है. खासकर रसेल और वेंकटेश जैसे ऑलराउंडर को छोड़ना KKR की रणनीति में बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है.

KKR के पास 13 स्लॉट खाली

केकेआर के पास कुल 13 खाली स्लॉट हैं, जिनमें 6 विदेशी खिलाड़ियों की जगह भी शामिल है. यह टीम को नीलामी में अपनी जरूरत के हिसाब से तेज गेंदबाज, बड़े हिटर और अनुभवी ऑलराउंडर चुनने की काफी आज़ादी देता है. इतनी बड़ी संख्या में खाली स्लॉट होना बताता है कि KKR नीलामी को एक नई शुरुआत की तरह देख रही है.

क्या नीलामी में KKR बनाएगी नया कोर?

रिटेंशन में किए गए बड़े बदलाव साफ संकेत देते हैं कि KKR अपना नया कोर ग्रुप नीलामी में ही तैयार करेगी. टीम को एक मजबूत मध्यमक्रम, विदेशी ऑलराउंडर और स्ट्राइक गेंदबाज की जरूरत है. इस बार केकेआर के पास पैसा भी है, जगह भी और योजना भी अब देखने वाली बात यह होगी कि यह फ्रेंचाइजी नीलामी में किस दिशा में आगे बढ़ती है.

सभी टीमों पर उपलब्ध पर्स

टीम का नामबचा हुआ पर्स (करोड़ रुपये)
चेन्नई सुपर किंग्स43.40
मुंबई इंडियंस2.75
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू16.40
कोलकाता नाइट राइडर्स64.30
सनराइजर्स हैदराबाद25.50
गुजरात टाइटंस12.90
राजस्थान रॉयल्स16.05
दिल्ली कैपिटल्स21.80
लखनऊ सुपर जाइंट्स22.95
पंजाब किंग्स11.50

ये भी पढ़ें-

IPL 2026 Auction: टीमों ने जारी की रिटेन लिस्ट, 173 खिलाड़ी हुए रिटेन, इस दिन को अबु धाबी में होगा मिनी ऑक्शन

IPL 2026 Retentions: सभी 10 फ्रेंचाइजी के रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट यहां देखें

IND vs SA: फटा जूता पहनकर गेंदबाजी क्यों कर रहे थे सिराज, इसमें छुपी है बहुत बड़ी वजह; Video वायरल

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें