13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA: फटा जूता पहनकर गेंदबाजी क्यों कर रहे थे सिराज, इसमें छुपी है बहुत बड़ी वजह; Video वायरल

IND vs SA: ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के फटे हुए जूते पहनकर खेलने पर क्रिकेट प्रेमियों में उत्सुकता और बहस छिड़ गई. पैर के अंगूठे के पास फटा हुआ जूता आर्थिक तंगी की वजह से नहीं था, इसके पीछे एक बड़ी तकनीक छुपी हुई है. यह सिराज ने जानबूझकर किया था. आइए इसके बारे में विस्तार से जानें...

IND vs SA: कोलकाता में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज का जूता चर्चा का विषय बन गया है. गेंदबाजी के समय इस स्टार तेज गेंदबाज को फटा जूता पहनकर गेंदबाजी करते देखा गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर फैंस की नजरों में एक छेद दिखने के बाद यह जूता वायरल हो गया है. सिराज ने बाद में एक दूसरे जूते के साथ दिखे, लेकिन पैर के अंगूठे के पास फटा हुआ हिस्सा फिर से बरकरार था. उन्होंने बाएं पैर में इस प्रकार का जूता पहना था. दो जूते और वह भी एक ही जगह पर छेद वाली देख कुछ लोगों को समझ आ गया होगा कि ऐसा जानबूझकर किया गया था. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि सिराज ने ऐसा क्यों किया.

फटे जूते में छुपी है पुरानी तकनीक

आपको बता दें कि मोहमद सिराज जानबूझकर ऐसा करते हैं. यह एक पुरानी तकनीक है, खासकर तेज गेंदबाजों के लिए. इस प्रकार के जूते से उनकी लैंडिंग बेहतर होती है. यह पहली बार नहीं है कि कोई तेज गेंदबाज लैंडिंग वाले पैर में फटा जूता पहनकर गेंदबाजी कर रहा हो. पहले भी भारत सहित ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को इस प्रकार के जूते का इस्तेमाल करते देखा गया है. तेज गेंदबाजों के तेज दौड़ने और अचानक रुकने के कारण, अक्सर पैर के अंगूठे वाले हिस्से पर काफी जोर पड़ता है. इससे जूते के अंदर पैर के नाखूनों में चोट लगने या अन्य कोई समस्या होने का डर बना रहता है.

सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहें

मोहम्मद सिराज दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, तो उनका लैंडिंग पैर बायां है. इसलिए वह अंगूठे के पास एक छेद रखते हैं, जिससे लैंडिंग के वक्त अंगूठे पर दबाव नहीं के बराबर पड़े और वह सुरक्षित रहे. इसके अलावा, ऐसा माना जाता है कि एक छेद सतह पर पैर को ज्यादा आसानी से खींचने में मदद कर सकता है. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, ब्रेट ली और अजीत अगरकर, सभी ने इस तकनीक का इस्तेमाल किया है और उनके लंबे करियर से पता चलता है कि यह एक कारगर उपाय है. सोशल मीडिया पर कई भ्रामक सूचनाएं भी शेयर की जा रही हैं कि सिराज के पास बेहतर जूते नहीं है. हालांकि यह सच नहीं है.

पहली पारी में केवल 2 ही विकेट चटका पाए सिराज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में सिराज की शुरुआत अच्छी नहीं रही, उन्होंने अपने पहले तीन ओवरों में 25 रन दिए. कुछ देर मैदान पर रहने के बाद, उन्हें चायकाल से पहले रिवर्स स्विंग करने के लिए फिर आक्रमण पर लगाया गया. इस तेज गेंदबाज ने अपनी तेज गेंदबाजी का नमूना काइल वेरिन को एलबीडब्ल्यू आउट करके दिखाया. इसके बाद उन्होंने एक तेज बैकर लगाकर मार्को यानसन को शून्य पर आउट कर दिया. अपने पहले 6 ओवरों में 34 रन देने के बाद, सिराज ने चाय से ठीक पहले 6 ओवरों के स्पेल में 13 रन देकर 2 विकेट लेकर वापसी की. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में दूसरे दिन सिराज को गेंदबाजी नहीं सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें…

CSK IPL 2026 Retentions: एमएस धोनी समेत इन खिलाड़ियों को CSK ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

MI IPL 2026 Retentions: रोहित शर्मा पर अब भी मुंबई इंडियंस को पूरा भरोसा, देखें रिटेन-रिलीज की पूरी लिस्ट

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel