IND vs SA: भारत ने रविवार को धर्मशाला के शानदार माहौल में दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 आई में 7 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और मेहमान टीम को 117 के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में भारत के ओपनर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने तेज शुरुआत की पावर प्ले में 60 रन जोड़े. यह जोड़ी तब टूटी जब अभिषेक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कॉर्बिन बॉश की गेंद पर मार्कराम को कैच थमा बैठे. हालांकि उन्होंने 18 गेंद पर 35 रनों की तेज पारी खेली. गिल भी डीआरएस के सहारे शून्य के स्कोर पर गिल को जीवनदान मिला और उन्होंने 28 गेंद पर 28 रन बनाए. India thrashed South Africa in in Dharamshala taking a lead in series
शिवम दुबे ने दागा विनिंग शॉट
टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर नाकाम रहे और दो चौके की मदद से केवल 12 रन ही बना सके. तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने बाद में भारत को 15.5 ओवर में जीत दिला थी. जब भारत को जीत के लिए दो रन की जरूरत थी, तब दुबे ने एक शानदार चौका लगाया और मैच खत्म कर दिया. इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों की तूफानी पावरप्ले स्पेल और लगातार बेहतरीन गेंदबाजी के कारण दक्षिण अफ्रीका 20 ओवरों में 117 रनों पर ऑल आउट हो गई. कप्तान एडन मार्कराम अकेले ही संघर्ष करते नजर आए.
रन बनाने के लिए तरसते रहे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
मार्कराम (46 गेंद 61* रन, 6 चौके और 2 छक्के) मेहमान टीम के लिए सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे. अर्शदीप सिंह ने पारी की शानदार शुरुआत करते हुए रीजा हेंड्रिक्स को तीन गेंदों में शून्य पर आउट कर दिया. उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 0.4 ओवर में 1/1 था. हर्षित राणा का अगला ओवर भी अर्शदीप की तरह ही घातक रहा, उन्होंने क्विंटन डिकॉक का खेल खत्म किया. दक्षिण अफ्रीका की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं, क्योंकि राणा ने तीसरे ओवर की शुरुआत में ही डेवाल्ड ब्रेविस को सात गेंदों में दो रन पर आउट कर दिया. 3.1 ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7/3 था और वह गहरे संकट में था.
हार्दिक और चक्रवर्ती ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
छह ओवर के अंत में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 25/3 था. सातवें ओवर में हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी के लिए लाया गया और वे जल्द ही 100 टी20I विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए. 10 ओवरों के अंत तक उनका स्कोर 44 रन पर 4 विकेट था. दक्षिण अफ्रीका ने संघर्ष करते हुए 11.2 ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया. दक्षिण अफ्रीका को 13.3 ओवर में 69/6 पर समेट दिया. स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 50 विकेट भी पूरे कर लिए. हर्षित, अर्शदीप, वरुण और कुलदीप ने दो-दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक और दुबे ने एक-एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें…
IND U19 vs PAK U19: इंडियन खिलाड़ियों ने फिर अपनाई नो हैंडशेक नीति, ताकते रह गए पाकिस्तानी

