MI IPL 2026 Retentions: मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची की घोषणा कर दी है, जो निरंतरता और पूर्व खिलाड़ियों पर उसके भरोसे को दिखाता है. एमआई का रिटेंशन यह सुनिश्चित करता है कि खिलाड़ियों का एक कोर ग्रुप जो काफी प्रभावशाली है, वह टीम का अभिन्न बना रहेगा. एमआई की सफलता की नींव ठोस बनी हुई है. हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस में अपनी विरासत को जारी रखेंगे. ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर बुमराह को अच्छा समर्थन देंगे, एमआई की गेंदबाजी इकाई तैयार, तेज, उग्र और निडर है. MI IPL 2026 Retentions full faith in Rohit Sharma see full list of retained and released players
एएम गजनफर को है अपने डेब्यू का इंतजार
रयान रिकल्टन, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर और कॉर्बिन बॉश ने अब भी एमआई टीम का हिस्सा हैं. पिछले सीजन में जब जरूरत पड़ी, तब इन खिलाड़ियों ने कदम बढ़ाया. इसके साथ ही एएम गजनफर अपने डेब्यू सीजन का इंतज़ार करेंगे, जो चोट के कारण 2025 सीजन से चूक गए थे. शार्दुल ठाकुर, शेरफेन रदरफोर्ड और मयंक मार्कंडे टीम में शामिल किए गए हैं, जो अपने प्रदर्शन से साबित कर चुके हैं और पहले से ही मजबूत लाइन-अप में और निखार लाएंगे. हालांकि कुछ फैसलों ने लोगों को हैरान कर दिया है.
कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को किया रिलीज
फ्रैंचाइजी ने कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिन्हें आने वाले समय में निवेश के लिए उपयुक्त माना जा रहा था. इनमें बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर विग्नेश पुथुर और आंध्र प्रदेश के तेज गेंदबाज वी सत्यनारायण राजू शामिल हैं, जो डेथ ओवरों में अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं. फ्रैंचाइजी ने उन विदेशी खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर कर दिया है जो नियमित रूप से शुरुआती खिलाड़ी नहीं थे, जैसे लिजाद विलियम्स, मुजीब उर रहमान, बेवॉन जैकब्स और रीस टॉपली. अर्जुन तेंदुलकर को एलएसजी में ट्रेड करने का उनका फैसला कम आश्चर्यजनक है, क्योंकि उन्होंने पिछले पांच सीजन में बहुत कम मैच खेले हैं. एमआई अब अपने पर्स में बचे 2.75 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरेगी.
एमआई के रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ी
रिटेन किए गए खिलाड़ी : एएम गजनफर, अश्विनी कुमार, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे (ट्रेड इन), मिशेल सेंटनर, नमन धीर, रघु शर्मा, राज अंगद बावा, रॉबिन मिंज, रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन, शार्दुल ठाकुर (ट्रेड इन), शेरफेन रदरफोर्ड (ट्रेड इन), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, विल जैक.
रिलीज किए गए खिलाड़ी : कर्ण शर्मा, बेवॉन जैकब्स, मुजीब उर रहमान, विग्नेश पुथुर, केएल श्रीजीत, पीएसएन राजू, रीस टॉपले और लिजाद विलियम्स, अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेड).
नीलामी बजट: 2.75 करोड़ रुपये.
ये भी पढ़ें…
CSK IPL 2026 Retentions: एमएस धोनी समेत इस खिलाड़ियों को CSK ने किया रिटेन, देखें पूरी लिस्ट
चलते मैच में भारत को लगा बड़ा झटका, चोटिल कप्तान शुभमन गिल पर आया BCCI का अपडेट
‘उम्र के इस पड़ाव पर…’ रवींद्र जडेजा से नाता तोड़ने पर CSK ने तोड़ी चुप्पी

