12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू

जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग 11 वीं के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सोमवार को शुरू हुई.

मोतिहारी. जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग 11 वीं के छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सोमवार को शुरू हुई.परीक्षा दो पालियों में हुई .प्रथम पाली में फिजिक्स,इंटरप्रेनयोरशिप व फिलास्फि की परीक्षा हुई वहीं द्वितीय पाली में केमिस्ट्री,एकाउंटेंसी व पोलसाइंस की परीक्षा हुई.परीक्षा में प्रश्न पत्र असान थे.एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं ने बताया परीक्षा में प्रश्न पत्र असान थे.फिजिक्स में एक सौ अंकों के प्रश्न थे.80 ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में 50 के जवाब देने थे.वहीं 25 लघुउत्तरिय प्रश्नों में 15 व आठ दीर्घ उत्तरिय प्रश्नों में चार के जवाब देने थे.इधर डीपीओ के निर्देश के बावजूद परीक्षा को लेकर उत्तरपुस्तिका नहीं ले जाने वाले 21 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ने जवाब-तलब किया है.जिन विद्यालयों से डीपीओ ने जवाब-तलब किया है उनका कोड 55013, 55039, 55047, 55077, 55094, 55329, 55333, 55356, 55383, 55388, 55396, 55403, 55443, 55449, 55481, 55843, 55860, 55863, 55877, 55935 एवं 55942 है.डीपीओ ने कहा है कि 13 एवं 14 दिसंबर को सुबह आठ से अपराहन् पांच बजे तक एमजेके इंटर कॉलेज से उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने का निर्देश दिया गया था.परंतु इन विद्यालयों के द्वारा उत्तरपुस्तिका प्राप्त नहीं किया गया है. जो प्रथम दृष्टया विभागीय उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं अर्द्धवार्षिक , त्रैमासिक परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बाधा उत्पन्न करने की मंशा एवं विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को प्रभावित किया जाना कार्य प्रमाणित प्रतीत होता है.डीपीओ ने संबंधित प्रधानाध्यापको को अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के साथ सदेह उपस्थित होकर देने का निर्देश दिया है .अन्यथा कि स्थिति में नियमानुसार विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel