मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के धरमुहां गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया. इसको लेकर उसके पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि सपरिवार खाना खाकर सो गये. इस बीच दो युवक बाइक से आये. उसकी लड़की को बहला-फुसला कर अगवा कर लिया. उसने धरमुहां के ही अखिलेश कुमार व बंजरिसा सिसवा के सुनील पासवान को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

