9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनंत अंबानी के Vantara में Lionel Messi का नाइट हॉल्ट, 1,50,000 वन्यजीव रहेंगे आसपास

Lionel Messi: फुटबॉल के आइकन लियोनेल मेस्सी का भारत दौरा अभी खत्म नहीं हुआ है. वह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस को अलविदा कहने के बाद अपने देश नहीं लौटे हैं. वह अनंत अंबानी के निमंत्रण पर वंतारा पहुंच गए और सोमवार की रात वह वहीं रहेंगे. जहां करी 1.5 लाख वन्यजीवों का संरक्षण किया जाता है. अनंत अंबानी आज एक रात के लिए वंतारा में वन्यजीव बचाव और संरक्षण केंद्र में लियोनेल मेस्सी, लुइस सुआरेज और अन्य खिलाड़ियों की मेजबानी कर रहे हैं.

Lionel Messi: अनंत अंबानी आज एक रात के लिए वंतारा में वन्यजीव बचाव और संरक्षण केंद्र में लियोनेल मेस्सी, लुइस सुआरेज और अन्य खिलाड़ियों की मेजबानी कर रहे हैं. यह दौरा फुटबॉल स्टार के भारत के GOAT टूर का हिस्सा है. फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेस्सी का भारत दौरा लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. वैश्विक आइकन गुजरात के वंतारा में एक रात रुककर अपने दौरे को और भी ऐतिहासिक बनाने वाले हैं. अनंत अंबानी वन्यजीव बचाव एवं संरक्षण केंद्र में मेस्सी और उनके इंटर मियामी एफसी टीम के साथियों की मेजबानी कर रहा है. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपना इवेंट समाप्त करने के बाद, अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी, GOAT इंडिया टूर के सदस्यों और अपने टीम के साथियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ वंतारा (Vantara) पहुंच गए हैं, यहां करीब 1 लाख 50 हजार वन्य जीवों का संरक्षण किया जा रहा है. Lionel Messi Night halt at Anant Ambani Vantara where 150000 wild animals around

दिल्ली से सीधे अनंत अंबानी के वन्यजीव संरक्षण केंद्र पहुंचे मेस्सी

फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेस्सी, सुआरेज, रोड्रिगो डी पॉल और GOAT इंडिया टूर के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार की रात जामनगर पहुंचे. अर्जेंटीना के इस स्टार खिलाड़ी का यहां वन्यजीव बचाव एवं संरक्षण केंद्र वंतारा का दौरा करने का कार्यक्रम है और अनंत अंबानी उनकी मेजबानी करेंगे. लियोनेल मेस्सी के ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ का भव्य समापन नई दिल्ली में हुआ, जिससे प्रशंसकों के जबरदस्त उत्साह के बीच ऐतिहासिक चार शहरों का दौरा सुचारू रूप से और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में सफल कार्यक्रमों के बाद मेस्सी 15 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे और दिल्ली में हुए इस दौरे का समापन हुआ.

अरुण जेटली स्टेडियम में मेस्सी का भव्य स्वागत

अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मिनर्वा मेस्सी ऑल स्टार्स और सेलिब्रिटी मेस्सी ऑल स्टार्स के बीच एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेला गया. मैच के बाद, लियोनेल मेस्सी दोनों टीमों के खिलाड़ियों से संक्षिप्त बातचीत के लिए मैदान पर आए. बाद में उन्होंने युवा फुटबॉलरों से बातचीत की और लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ कुछ पल शेयर किए, जिससे उभरते हुए खिलाड़ियों को एक यादगार अनुभव मिला. कार्यक्रम का समापन एक मंच समारोह के साथ हुआ जिसमें दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया शामिल थे.

वानखेड़े स्टेडियम में मेस्सी के लिए पागलपन

लियोनेल मेस्सी की मुंबई यात्रा के दौरान, ‘GOAT इंडिया टूर’ 2025 के तहत वानखेड़े स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. मेस्सी, सुआरेज और डी पॉल के साथ, भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री और देश के ‘भारत रत्न’ कहे जाने वाले क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मिले. मेस्सी का GOAT इंडिया टूर 2025 का दूसरा पड़ाव हैदराबाद था. राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जमा हुए प्रशंसकों को अर्जेंटीना के फीफा विश्व कप विजेता आइकन मेस्सी को खेलते हुए देखने का मौका मिला, जहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ 7-ऑन-7 प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेला, जोशीले और उत्साहित दर्शकों का प्यार बटोरा और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की.

कोलकाता ने किया शर्मिंदा

मेस्सी का कोलकाता दौरा, जो ‘GOAT टूर 2025’ का पहला पड़ाव था, अव्यवस्थित ढंग से समाप्त हुआ. यह पल विश्व कप विजेता सुपरस्टार और फुटबॉल के दीवाने राज्य के बीच एकता का प्रतीक होना चाहिए था, लेकिन मैदान पर मेस्सी के साथ वीआईपी और राजनेताओं की मौजूदगी ने प्रशंसकों को बेकाबू कर दिया, क्योंकि वे उस फुटबॉलर की एक झलक भी मुश्किल से देख पाए, जिसके लिए उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई खर्च की थी. जय शाह ने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की पहली टिकट मेस्सी को दी और उन्हें दुबार भारत आने का न्यौता दिया. मेस्सी ने दिल्ली के अपने भाषण में दुबारा भारत आने का वादा किया.

ये भी पढ़ें…

जय शाह ने Lionel Messi को दिया T20 वर्ल्ड कप का पहला टिकट, टीम इंडिया की जर्सी और बैट से नवाजा

IPL Auction 2026: कब-कब मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, जानें टॉप 5 में के बारे में

IPL Auction 2026: BCCI ने किया नियम मेंं बदलाव, ऑक्शन में नया टाई ब्रेकर रुल क्या बदलेगा पूरा खेल!

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel