21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL Auction 2026: BCCI ने किया नियम मेंं बदलाव, ऑक्शन में नया टाई ब्रेकर रुल क्या बदलेगा पूरा खेल!

IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने बड़ा बदलाव किया है. अब अगर किसी खिलाड़ी पर दो या ज्यादा टीमें एक ही रकम पर फंसती हैं तो टाई ब्रेकर फॉर्म के जरिए सीक्रेट बिड ली जाएगी. यह रकम खिलाड़ी को नहीं बल्कि बीसीसीआई को दी जाएगी जिससे ऑक्शन का रोमांच और बढ़ेगा.

IPL Auction 2026: मिनी ऑक्शन से ठीक पहले बीसीसीआई (BCCI) ने एक नया नियम लागू कर दिया है. यह नियम उन हालात के लिए बनाया गया है जब किसी खिलाड़ी को लेकर दो या उससे ज्यादा टीमें एक ही रकम पर फंस जाती हैं. इसे टाई ब्रेकर नियम (Tie Breaker rule) कहा जा रहा है. पहले भी आईपीएल इतिहास में सीक्रेट बिड के मामले देखे गए हैं जैसे कि कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के ऑक्शन. लेकिन इस बार प्रक्रिया को और रोचक और अलग बनाया गया है. खास बात यह है कि इस नियम से ऑक्शन में अनिश्चितता और रोमांच दोनों बढ़ने की उम्मीद है. कई टीमें इस बार सीमित बजट के बावजूद बड़े नामों पर दांव लगा सकती हैं.

IPL Auction 2026: क्या है नया टाई ब्रेकर नियम

BCCI ने साफ किया है कि अगर किसी खिलाड़ी पर बोली लगाते समय दो या उससे ज्यादा टीमें एक ही रकम पर अटक जाती हैं तो टाई ब्रेकर फॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा. इस स्थिति में संबंधित टीमों को एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमें उन्हें एक गुप्त रकम लिखनी होगी. यह रकम भारतीय रुपये में होगी और इसे सीक्रेट बिड कहा जाएगा. यह बोली सार्वजनिक नहीं होगी और न ही दूसरी टीमों को इसकी जानकारी दी जाएगी. इस प्रक्रिया का मकसद बिना लंबी बोली के जल्द फैसला करना है.

IPL Auction 2026: सीक्रेट बिड का पैसा खिलाड़ी को नहीं मिलेगा

यहां सबसे अहम बात यह है कि टाई ब्रेकर के तहत लिखी गई सीक्रेट बिड खिलाड़ी को नहीं दी जाएगी. यह रकम सीधे बीसीसीआई के पास जाएगी. खिलाड़ी को वही कीमत मिलेगी जिस पर दोनों टीमें पहले बराबरी पर थीं. यानी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी के अलावा बीसीसीआई को भी अलग से भुगतान करना होगा. इससे टीमों के लिए फैसला लेना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा क्योंकि अब कोई तय गणित नहीं है कि कितनी रकम लिखी जाए.

IPL Auction 2026: किन टीमों और खिलाड़ियों पर पड़ेगा असर

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में ज्यादातर टीमें लगभग समान बजट के साथ उतरेंगी. केवल कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पास अच्छा खासा बैलेंस है. मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 2.75 करोड रुपये बचे हैं इसलिए उनके बड़े बिड में शामिल होने की संभावना कम है. ऐसे में विदेशी स्टार खिलाड़ियों को लेकर मुकाबला देखने लायक होगा. ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन और इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी इस बार बोली की जंग का केंद्र रह सकते हैं.

IPL Auction 2026: भुगतान की समय सीमा 

जो टीम टाई ब्रेकर सीक्रेट बिड जीतती है उसे यह रकम ऑक्शन की तारीख 16 दिसंबर के 30 दिनों के भीतर बीसीसीआई को देनी होगी. अगर समय पर भुगतान नहीं हुआ तो आगे कार्रवाई हो सकती है. पुराने समय में सीक्रेट बिड का अंदाजा पहले की बोली से लगाया जा सकता था लेकिन अब यह पूरी तरह अनुमान पर आधारित होगा. यही वजह है कि इस नए नियम को ऑक्शन का गेम चेंजर माना जा रहा है. इससे आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन और ज्यादा दिलचस्प और यादगार बनने की पूरी उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026 Auction: CSK और KKR के पास सबसे बड़ा पर्स, किस टीम की क्या जरुरत, जानें सबकुछ

IPL Auction 2026: नीलामी से पहले PBKS तैयार! कप्तान श्रेयस अय्यर के लुक ने मचाया तहलका, देखें Viral Video

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel