21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL Auction 2026: नीलामी से पहले PBKS तैयार! कप्तान श्रेयस अय्यर के लुक ने मचाया तहलका, देखें Viral Video

IPL Auction 2026: अबू धाबी में होने वाले आईपीएल के 19वें सीजन के मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर सुर्खियों में हैं. यूएई पहुंचते ही उनका एक ग्लैमरस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. काले रंग की गाडी से उतरते अय्यर का स्टाइल फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

IPL Auction 2026: 16 दिसंबर को आईपीएल के 19वें सीजन के लिए ऑक्शन होगा. इस मिनी ऑक्शन का आयोजन यूएई के अबू धाबी में होगा. लेकिन इस हाईवोल्टेज ड्रामा से पहले सभी फ्रेंचाइजी के मालिक और अहम लोग यूएई पहुंच रहे हैं. इसी में पंजाब किंग्स (PBKS) टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम भी शामिल है. अय्यर 16 तारीख को होने वाली ऑक्शन में पंजाब की फ्रेंचाइजी की ओर से हिस्सा लेंगे. इसीलिए वह अबू धाबी पहुंचे हैं. लेकिन यूएई पहुंचे ही अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में आ गया है. इस वीडियो में क्या है आपको बताते हैं. (Shreyas Iyer Casual Look Goes Viral).

सोशल मीडिया पर वायरल हुए सरपंज साहब

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इसी के चलते वह कई बार सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं. लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है, श्रेयर IPL की मिनी ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए अबू धाबी पहुंचे हैं, जहां 16 दिसंबर को वह नीलामी में पंजाब की फ्रेचाइजी के साथ दिखेंगे. लेकिन उससे पहले 14 दिसंबर की रात को पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस  वीडियो में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर नजर आ रहे हैं. अय्यर ग्लैमरस अंदाज में एक काले रंग की गाडी से उतरते हुए नजर आ रहे हैं जिसके बाद वह एक होटल में एंट्री लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. श्रेयस का यह ग्लैमरस अंदाज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

श्रेयस अय्यर इस वायरल वीडियो में एक लाल रंग की टी शर्ट और काले रंग का ट्राउजर पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने चश्मा और काले रंग की टोपी भी पहनी हुई है. श्रेयस का यह कैजुअल लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं.

श्रेयस के लुक पर फैंस का रिएक्शन

श्रेयर अय्यर के इस वायरल वीडियो पर फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा है ऑक्शन टेबल पहले से ही हिल रही है. इसके साथ ही अक यूजर ने लिखा सरपंज साहब इस ऑन फायर. वहीं कुछ और यूजर्स ने श्रेयस अय्यर के इस लुक की तारीफ की और लिखा एक नए अंदाज में नजर आ रहे है कैप्टन. एक्स पर शेयर इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक  हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.

ऑक्शन में पंजाब की जरुरत

आईपीएल सीजन 19 के लिए पंजाब किंग्स की फ्रेचाइजी के पास कुल 11.5 करोड़ रुपए का पर्स बचा है. श्रेयस की कप्तानी में पिछले साल यह टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन RCB से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार टीम को कुछ नए और अच्छे खिलाड़ियों की जरुरत है. पंजाब किंग्स घरेलू प्रतिभाओं पर जोर दे सकते हैं. जोश इंग्लिस को रिलीज करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश हो सकती है. जरूरत पड़ी तो एक विदेशी बल्लेबाज को भी शामिल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026 Auction: CSK और KKR के पास सबसे बड़ा पर्स, किस टीम की क्या जरुरत, जानें सबकुछ

IPL 2026 Auction: CSK को श्रीकांत ने दी सलाह, RCB के इस धाकड़ खिलाड़ी पर लुटाए पैसा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel