भारतीय टीम के बाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के हर एक प्रारूप में खेल चुके हैं. अपनी बेहतर गेंदबाजी और फील्डिंग के लिए रवींद्र जडेजा क्रिकेट जगत में काफी मशहूर हैं. इस साल खेले गए आईपीएल के फाइनल मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने अंतिम दो गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगा कर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार जीत दिलाई थी. रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं. रवींद्र जडेजा ने 8 फरवरी 2009 को अपना पहला वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था.