ePaper

IND vs SA 2nd Test: भारत को जीत के लिए चमत्कार की जरुरत, साउथ अफ्रीका को चाहिए 8 विकेट

25 Nov, 2025 3:18 pm
विज्ञापन
IND vs SA 2nd Test day 4

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच, फोटो- PTI

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिला 549 रन का लक्ष्य. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी पांच विकेट के नुकसान पर 260 रन के स्कोर पर घोषित कर दी. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार विकेट निकाले.

विज्ञापन

IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने अपना दूसरी पारी 260 रन के स्कोर पर घोषित कर दी है. इसके साथ ही भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए मेहमान टीम ने 549 रन का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सबसे अधिक चार विकेट मिले. भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के पांच विकेट ही गिरा सके. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दो विकेट खो दिए हैं. सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और के.एल. राहुल (KL Rahul) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए.

रवींद्र जडेजा ने चटकाए चार विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने साउथ अफ्रीका के चार खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. जडेजा ने दूसरी पारी में 28.3 ओवर में 2.20 की औसत से 62 रन देकर चार विकेट निकाले. इसमें उन्होंने रिकल्टन, मार्करम, स्टब्स और डी जॉर्जी का विकेट हासिल किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की.

यह भी पढ़ें- Video: ये कैसे संभव है! IND vs SA मैच में जडेजा की गेंद पर चित हुए मार्करम, उड़ गए स्टंप

शतक से चुके ट्रिस्टन स्टब्स

भारत के खिलाफ दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स का बल्ला जमकर चला. लेकिन वह अपने शतक से चुक गए. स्टब्स ने 180 गेंदों का सामना करते 94 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का और 9 चौके लगाए. लेकिन अंत में वह भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की फिरकी का शिकार होकर आउट हो गए.

स्टब्स और डी जॉर्जी की साझेदारी 

साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में चौथे विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी जॉर्जी के बीच शतकीय साझेदारी हुई. मेहमान टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन था. जब मैदान पर डी जॉर्जी उतरे. लेकन फिर चौथे विकेट के लिए स्टब्स और जॉर्जी ने संभलकर बल्लेबाजी करना शुरु किया और स्कोर को आगे बढ़ाया. इसके बाद 58.1 ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर टोनी डी जॉर्जी  49 रन के बनाकर आउट हो गए. दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की.

फिर नहीं चला जायसवाल-राहुल का बल्ला 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. साउथ अफ्रीका ने भारत को 549 रन का लक्ष्य दिया है. दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है. इस पारी में दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं केएल राहुल 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. साउथ अफ्रीका गुवाहाटी में जीत से 8 विकेट की दूरी पर है. वहीं भारत को जीत के लिए अभी भी 522 रन की जरुरत है. दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 27 रन है.

ये भी पढ़ें-

Fact Check: क्या गौतम गंभीर ने छोड़ा टीम इंडिया के हेड कोच का पद? जानें क्या है पूरा सच!

गुवाहाटी टेस्ट के बीच टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर अश्विन ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, जानें क्या लिखा?

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें