भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच गुवाहाटी में टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने इस पोस्ट में भारत की बल्लेबाजी को लेकर भी बात की है और भारत की जीत की उम्मीद भी की है. लेकिन इस पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा है जिसके कारण यह पोस्ट चर्चा का विषय वन गया है. आईए जानते है क्या लिखा है पोस्ट में.
अश्विन का वायरल पोस्ट
पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. यह पोस्ट इस दौरान चर्चा का विषय बन गया है. अश्विन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हम (भारत) दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए वापसी कर सकेंगे, लेकिन मैदान पर शारीरिक भाषा से जो संकेत मिल रहे हैं, वे निराशाजनक हैं. इसी पोस्ट में उन्होंने एक फोटो भी अटैच किया है जिसमें कप्तान ऋषभ पंत निराश नजर आ रहे है. अब पूर्व क्रिकेटर का यह पोस्ट चर्चा का विषय बन गया है.
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 489 रन बनाए. जिसके जवाब में टीम इंडिया 201 रन पर सिमट गई. भारत ने एक सधी हुई शुरुआत की थी. यशस्वी और राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी हुई थी. जिसके बाद राहुल 22 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद टॉप ऑर्डर में कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई. जिसके चलते टीम ने 122 के स्कोर तक सात विकेट खो दिए. इसके बाद आठवें विकेट के लिए वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने एक अच्छी साझेदारी करने की कोशिश की. लेकिन टीम को बड़े लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके.
मार्को यान्सन ने चटकाए 6 विकेट
भारत के खिलाफ पहली पारी में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यान्सन की गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए. यान्सन ने 19.5 ओवर में 2.40 की औसत से 48 रन देकर 6 विकेट निकाले. इसमें उन्होंने ध्रुव जुरेल, कप्तान ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह का विकेट चटकाया.
भारत-साउथ अफ्रीका मैच का हाल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट में अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. चौथे दिन के टी ब्रेक तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 107 रन तीन विकेट के नुकसान पर है. भारत के लिए इस पारी में रवींद्र जडेजा ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट निकाला है. वहीं अबतक इस मैच में साउथ अफ्रीका 395 रन की बढ़त बना चुका है.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: अनिल कुंबले ने संजू सैमसन के चयन पर उठाए सवाल, तीन विकेटकीपरों की नीति पर बहस तेज

