16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रवींद्र जडेजा ने WTC में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने, रिकॉर्ड जानकर रह जाएंगे हैरान

Ravindra Jadeja WTC Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रन से हार मिली. मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और WTC में 2000 से अधिक रन और 150 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने. उनके 4 विकेट और उपयोगी रन टीम को जीत नहीं दिला सके, लेकिन उनका रिकॉर्ड ऐतिहासिक रहा.

Ravindra Jadeja WTC Record: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में इतिहास रच दिया. जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से अहम प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

जडेजा का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन 

पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने दोनों पारियों में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने बल्ले से पहली पारी में 27 रन और दूसरी पारी में 18 रन की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पहली पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बेहतरीन वापसी की और 4 विकेट अपने नाम किए. उनकी गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया, लेकिन टीम इंडिया इसका फायदा जीत के रूप में नहीं उठा सकी.

जडेजा WTC में 150 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय

दूसरी पारी में लिए गए चार विकेटों की बदौलत जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए. इसी के साथ वे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज और वर्ल्ड के सातवें गेंदबाज बने हैं. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के खिलाफ उनके विकेट बेहद महत्वपूर्ण थे, खासकर तब जब भारतीय गेंदबाजों को शुरुआती सफलता नहीं मिल रही थी. उनकी यह उपलब्धि बताती है कि टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा दौर में वह दुनिया के सबसे लगातार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में से एक हैं.

WTC में 2000 से ज्यादा रन और 150 विकेट

रवींद्र जडेजा ने इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया, जो अब तक किसी और खिलाड़ी ने हासिल नहीं किया था. उन्होंने WTC में अब तक बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन कर यह बता दिया है कि क्यों वह दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं. जडेजा ने अबतक 2000 से अधिक रन 150 विकेट हासिल कर लिए हैं. दोनों उपलब्धियां एक साथ हासिल करने वाले वे WTC इतिहास के पहले और एकमात्र क्रिकेटर बन गए हैं. WTC के इतिहास में अब तक केवल चार खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 1000+ रन बनाए हैं और 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं. लेकिन जडेजा इस सूची में भी सबसे ऊपर हैं क्योंकि उन्होंने 2000+ रन और 150 विकेट दोनों आंकड़े पार कर लिए हैं.

उनके WTC आंकड़े:

  • 47 मैच
  • 2532 रन, औसत 43.65
  • 150 विकेट, औसत 26.77

साउथ अफ्रीका को 15 साल बाद भारत में मिली जीत

टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम ने इस जीत के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. यह जीत उनके लिए खास इसलिए भी रही क्योंकि भारत में टेस्ट जीत हासिल किए हुए उन्हें 15 साल हो चुके थे. साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने सिर्फ 124 रन का लक्ष्य रखा था, जो आसान माना जा रहा था. लेकिन भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह असफल रही और टीम 30 रन से हार गई.

ये भी पढ़ें-

स्पिन पिच पर बहस… भारत की हार पर भुवनेश्वर कुमार का बड़ा बयान, पहले टेस्ट को लेकर कही ये बात, देखें Video

ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा से छीनी बादशाहत, यह किवी खिलाड़ी बना नंबर 1

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel