Bhuvneshwar Kumar on India Defeat: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की हार और पिच विवाद पर भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपना पक्ष रखा है. भुवनेश्वर का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में बनी स्पिन-पिच को लेकर हो रही बहस का कोई मतलब नहीं है. उनका कहना है कि भारत पहले भी ऐसे विकेट बनाता आया है और टीम की हार को बहुत ज्यादा तूल देना ठीक नहीं है. भारत को कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से 30 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठने लगे. लेकिन भुवनेश्वर ने साफ किया कि हार-जीत खेल का हिस्सा है और इस मुद्दे पर अनावश्यक विवाद नहीं होना चाहिए.
पिच को लेकर भुवनेश्वर का बड़ा बयान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ईडन गार्डन्स की पिच को स्पिनरों के लिए काफी मददगार बताया गया. कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने सवाल उठाए कि इतनी टर्न लेने वाली पिच क्यों तैयार की गई? लेकिन भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा यह पहली बार नहीं है जब स्पिनरों के लिए मददगार पिच बनाई गई है. पहले भी ऐसी पिचें बनती रही हैं. फर्क इतना है कि तब भारत जीत रहा था, इसलिए किसी ने सवाल नहीं उठाए. भुवनेश्वर ने यह भी कहा कि हार को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. भारत पहले भी ऐसी परिस्थितियों में हारता-जीतता रहा है, इसलिए किसी एक मैच को बड़ी समस्या बताना सही नहीं.
न्यूजीलैंड सीरीज की याद
कोलकाता टेस्ट में मिली हार ने कुछ लोगों को पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार की याद दिला दी थी, जब विपक्षी टीम के स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. लेकिन भुवनेश्वर ने इस तुलना को भी तवज्जो देने से इनकार कर दिया. उनके अनुसार टीम ऐसे हालात में पहले भी खेल चुकी है और यह सिर्फ एक खराब दिन की तरह देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाड़ी मजबूत हैं और जल्द वापसी करेंगे.
चार स्पिनरों के चयन पर बोले भुवनेश्वर
भारत ने इस टेस्ट मैच में चार स्पिनरों के साथ उतरने का फैसला किया था, जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई कि क्या टीम ने सही कॉम्बिनेशन चुना था. इस पर भुवनेश्वर ने कहा हर चयन पिच की स्थिति देखकर किया जाता है. अगर टीम मैनेजमेंट को लगा कि पिच स्पिनरों के अनुकूल है, तो यह उनका फैसला था. इस बयान से उन्होंने साफ कर दिया कि चयन रणनीति पर कमेंट करना खिलाड़ियों का काम नहीं, बल्कि टीम मैनेजमेंट का निर्णय होता है.
गिल की फिटनेस पर भुवी का बयान
भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में ऐंठन के कारण टेस्ट मैच के बीच में ही बाहर जाना पड़ा. यह टीम के लिए बड़ा झटका था. गिल की वर्कलोड मैनेजमेंट पर पूछे गए सवाल से भुवनेश्वर ने दूरी बनाई और कहा कि कप्तान खुद अपनी फिटनेस पर सही फैसला ले सकते हैं. उन्होंने कहा गिल हाल ही में कप्तान बने हैं. अगर उन्हें आराम चाहिए होगा, तो वह खुद कहेंगे. वह टीम मैनेजमेंट और थिंक-टैंक का हिस्सा हैं. यानी भुवनेश्वर ने साफ किया कि कप्तान अपनी सेहत और जिम्मेदारियों को समझने में सक्षम हैं.
ये भी पढ़ें-
IND A vs SA A 3rd ODI: कब और कहां खेला जाएगा आखिरी अनऑफिशियल वनडे, भारत की नजर क्लीन स्वीप पर
PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर ट्राई सीरीज में दर्ज की रोमांचक जीत
Asia Cup Rising Stars 2025: इंडिया-ए ने ओमान को हराकर सुपर 4 में बनाई जगह, हर्ष दुबे चमके

