13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PAK vs ZIM: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर ट्राई सीरीज में दर्ज की रोमांचक जीत

PAK vs ZIM: ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया. शुरुआत में 54 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद टीम मुश्किल में थी, लेकिन उस्मान खान, फखर जमां और मोहम्मद नवाज की संयमित और तेज पारियों ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दिला दी.

PAK vs ZIM: ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान को जीत हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. एक समय टीम 54 रन पर अपने चार अहम विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने सूझबूझ भरी पारी खेलकर मैच पाकिस्तान की झोली में डाल दिया. (Pakistan Beat Zimbabwe by 5 wickets).

जिम्बाब्वे की मजबूत शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की ओपनिंग जोड़ी ब्रायन बेनेट और तदिवानाशे मारुमानी ने शानदार शुरुआत दी. शाहीन अफरीदी और सलमान मिर्जा जैसे गेंदबाजों का दोनों ने बखूबी सामना किया. पावरप्ले खत्म होने तक जिम्बाब्वे बिना विकेट खोए 59 रन तक पहुंच चुका था. मारुमानी ने 30 रन की उपयोगी पारी खेली और मोहम्मद नवाज की गेंद पर आउट हुए. बेनेट फिफ्टी से सिर्फ एक कदम दूर रह गए और 49 रन बनाकर सैम आयूब की गेंद पर पवेलियन लौटे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई, जिसने टीम को अच्छी नींव दी.

जिम्बाब्वे ने दिया 148 रन का लक्ष्य

पहले विकेट गिरने के बाद जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ाती चली गई. 91 रन पर दूसरा विकेट गिरा, और फिर विकेटों का सिलसिला चल पड़ा. 128 रन के अंदर टीम के 8 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. पाकिस्तान के स्पिनर बीच के ओवरों में पूरी तरह छा गए. दो बल्लेबाज रन आउट भी हुए, जिसने जिम्बाब्वे की मुश्किलें और बढ़ा दीं. अंत में कप्तान सिकंदर रजा ने आक्रामक अंदाज में 24 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाकर टीम को 147 तक पहुंचाया. यह स्कोर कम जरूर था, लेकिन पिच की स्थिति देखते हुए मुकाबला देने लायक था.

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम से तेज शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. सैम आयूब और साहिबजादा फरहान शुरुआती ओवरों में रन नहीं बना सके. 5वें ओवर में ब्रैड इवांस ने एक ही ओवर में फरहान और बाबर आजम को आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया. बाबर तो खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद 1 रन पर कप्तान सलमान आगा भी आउट हो गए. 10वें ओवर में सैम आयूब का विकेट गिरा तो पाकिस्तान के 4 विकेट 54 रन पर गिर चुके थे. यह स्थिति टीम के लिए संकट की तरह थी.

उस्मान और फखर ने संभाली पारी

स्कोरबोर्ड पर लगातार गिरते विकेटों के बीच उस्मान खान और फखर जमां ने संभलकर खेला. दोनों ने सिंगल-डबल लेकर पारी को आगे बढ़ाया और धीरे-धीरे जिम्बाब्वे पर दबाव डालना शुरू कर दिया. दोनों के बीच 39 गेंदों पर 61 रनों की अहम साझेदारी हुई. फखर ने 32 गेंद पर 44 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे. उन्होंने टीम को संकट से बाहर निकालने में बड़ी भूमिका निभाई. उस्मान खान 28 गेंद पर 37 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे और एक छोर को संभाले रखा.

मोहम्मद नवाज ने दिलाई जीत

जब मैच आखिरी ओवरों में पहुंचा तो पाकिस्तान को तेज रन की जरूरत थी. ऐसे में मोहम्मद नवाज ने आकर शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने केवल 12 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए और टीम को जीत के करीब ला दिया. आखिरी ओवर्स में उस्मान और नवाज ने मिलकर 20 गेंदों पर 36 रन जोड़ते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत दिलाई. नवाज को उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के संयुक्त प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup Rising Stars 2025: इंडिया-ए ने ओमान को हराकर सुपर 4 में बनाई जगह, हर्ष दुबे चमके

तुम 14 साल के हो… IND A vs OMAN मैच से पहले वैभव सूर्यवंशी से हैरान हैं ओमान के खिलाड़ी, कर दिया अजीब सवाल

Asia Cup Rising Stars 2025: INDIA A vs OMAN करो या मरो मैच आज, जानें कब और कहां देखें लाइव

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel