एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (Asia Cup Rising Stars 2025) में इंडिया-ए (India A) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप राउंड के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया-ए ने ओमान को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप से अपनी दूसरी जीत दर्ज की और अंतिम-4 में जगह पक्की करने वाली तीसरी टीम बन गई. (India A Beat Oman by 6 Wickets Reaches to Super 4).
ओमान को मिला तेज शुरुआत का फायदा
ओमान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की. हम्माद मिर्जा ने 16 गेंदों में 32 रन ठोककर इंडिया-ए के गेंदबाजों पर दबाव डाल दिया. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े. हालांकि, चौथे ओवर में विजयकुमार वैशाक ने उन्हें आउट कर भारत को राहत दिलाई. दूसरे ओपनर करन सोनावाले शुरुआत से ही संघर्ष करते नजर आए और 19 गेंद पर 12 रन बनाकर सुयश शर्मा की गेंद पर पवेलियन लौट गए. यहां से भारत के गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली. जिकरिया इस्लाम और मुजाहिर रजा बिना खाता खोले आउट हो गए. हालांकि वसीम अली ने एक छोर संभाला और नाबाद 54 रन (45 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) बनाए. उनकी पारी की बदौलत ओमान निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन तक पहुंच सका.
इंडिया-ए की शुरुआत कमजोर
136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए. यह विशेष बात रही कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में तीनों मैचों में 10-10 रन ही बनाए. वैभव सूर्यवंशी भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए और 13 गेंद पर 12 रन बनाकर चौथे ओवर में आउट हो गए. भारत ने शुरुआती झटकों के बाद थोड़ी मुश्किल जरूर महसूस की, लेकिन मध्य क्रम ने टीम को संभाल लिया.
नमन धीर की ताबड़तोड़ बैटिंग
तीसरे नंबर पर उतरे हर्ष दुबे ने शुरुआत से ही संयमित बल्लेबाजी की. वहीं, नमन धीर ने तेजी से रन बनाए. उन्होंने 19 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रन ठोके. जैसे ही भारत का स्कोर 68 पहुंचा, नमन आउट हो गए. इसके बावजूद हर्ष दुबे ने रन बनाते हुए टीम को संभाले रखा. नेहाल वढेरा ने भी दूसरे छोर से अच्छा साथ दिया और 24 गेंद में 23 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद भी भारत का रन-चेज आसान बना रहा.
हर्ष दुबे बने जीत के हीरो
हर्ष दुबे ने पूरे मैच में शांत और जिम्मेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 44 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 54 रन बनाए. उनकी यह पारी भारत की जीत का सबसे बड़ा आधार बनी. अंत में जितेश शर्मा ने आते ही पहली गेंद पर चौका मारकर मैच खत्म कर दिया. इसी के साथ इंडिया-ए ने 17.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारत की यह जीत बेहद अहम रही क्योंकि इसने टीम को सीधे सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.
तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में अब तक तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं.
- पाकिस्तान-ए: 16 नवंबर को इंडिया-ए को हराकर पहला स्थान पक्का किया
- बांग्लादेश-ए: 17 नवंबर को अफगानिस्तान को हराकर एंट्री
- इंडिया-ए: 18 नवंबर को ओमान को 6 विकेट से हराकर तीसरा स्थान हासिल
अब चौथी टीम का फैसला 19 नवंबर को होने वाले आखिरी ग्रुप मुकाबले से होगा.
टूर्नामेंट का नॉकआउट शेड्यूल इस प्रकार है
21 नवंबर:
- पहला सेमीफाइनल: A1 vs B2 (3 PM)
- दूसरा सेमीफाइनल: B1 vs A2 (8 PM)
23 नवंबर:
- फाइनल (8 PM)
ये भी पढ़ें-
Asia Cup Rising Stars 2025: INDIA A vs OMAN करो या मरो मैच आज, जानें कब और कहां देखें लाइव
भारत की टेस्ट हार पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते, गंभीर को दी सलाह

