Oman players surprised by Vaibhav Suryavanshi Age: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (Asia Cup Rising Stars 2025) में मंगलवार को भारत ए और ओमान (IND A vs OMAN) की टीमें आमने–सामने होंगी. लेकिन मैच से पहले जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है, वह है 14 साल का भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi). उनकी धमाकेदार पारियों ने न सिर्फ भारतीय फैंस को रोमांचित किया है, बल्कि ओमान के युवा खिलाड़ी भी उनके शॉट्स और ताकत को देखकर हैरान हैं. कई खिलाड़ी तो इस मुकाबले को मुकाबले से ज्यादा सीखने का मौका मान रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी से ओमान के खिलाड़ी प्रभावित
भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी की चर्चा अब विपक्षी टीमों तक पहुंच चुकी है. ओमान के कई युवा खिलाड़ियों ने साफ कहा है कि उन्होंने टीवी पर तो कई बार सूर्यवंशी की बैटिंग देखी है, लेकिन अब उनके खिलाफ खेलना एक अलग ही अनुभव होगा.
ओमान के युवा खिलाड़ी आर्यन बिष्ट (Aryan Bisht) ने कहा जब कोई 14 साल की उम्र में इतनी दूर तक छक्के मारता है, तो यह किसी अद्भुत टैलेंट से कम नहीं. मैंने उस उम्र में ऐसा सोचा भी नहीं था. हम सब हैरान हैं कि वह इतनी तेज़ी से कैसे खेलते हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा 14 साल के हो… कैसे इतने बड़े-बड़े छक्के मार लेते हो? इस बात ने मैच से पहले ही माहौल को खुशनुमा बना दिया है.
UAE के खिलाफ 42 गेंदों पर 144 रन बनाए
वैभव सूर्यवंशी के लिए यह टूर्नामेंट किसी सपने जैसे रहा है. UAE के खिलाफ उनकी 144 रन की धुआंधार पारी ने मैच की तस्वीर ही बदल दी थी. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 15 छक्के जड़े. उनकी स्ट्राइक रेट रही 342.85, जो T20 क्रिकेट में किसी भी शतक के लिए दुनिया की सबसे ऊंची स्ट्राइक रेट में से एक है. उनका 32 गेंदों पर शतक भारतीय पुरुष T20 क्रिकेट में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक है, जो ऋषभ पंत के 2018 के रिकॉर्ड की बराबरी करता है. दुनिया के T20 इतिहास में भी यह संयुक्त रूप से पांचवां सबसे तेज शतक है. सिर्फ 14 साल की उम्र में इस स्तर का प्रदर्शन उन्हें बेहद खास बनाता है. इस पारी के बाद से ही वह टूर्नामेंट के स्टार बन गए हैं.
पाकिस्तान शाहींस के खिलाफ भी दिखाई धमक
UAE के खिलाफ तूफानी शतक के बाद यह सवाल उठ रहा था कि क्या सूर्यवंशी इस फॉर्म को आगे ले जा पाएंगे? लेकिन पाकिस्तान शाहींस के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों पर 45 रन बनाकर यह साफ कर दिया कि उनकी बल्लेबाजी सिर्फ एक दिन का कमाल नहीं थी. उनकी आतिशी बैटिंग से गेंदबाजों के लिए योजना बनाना मुश्किल हो गया है. यही वजह है कि ओमान के खिलाड़ी भी उन्हें लेकर उत्साहित और थोड़ा घबराए हुए हैं.
ओमान के खिलाड़ियों की जिज्ञासा
मंगलवार के मैच से पहले ओमान के खिलाड़ी वैभव के खेल को लेकर बेहद उत्सुक हैं. टीम के दूसरे युवा खिलाड़ी समय श्रीवास्तव (Samay Shrivastava) ने कहा हमने टीवी पर उनकी बल्लेबाजी देखी है. अब उनके खिलाफ खेलने का मौका मिलना बहुत बड़ी बात है. मैं उनसे उनके क्रिकेट के बारे में बात करना चाहता हूं उनका माइंडसेट क्या है, वह मैच में कैसे सोचते हैं. समय कुछ समय पहले तक भारत के मध्य प्रदेश से क्रिकेट खेलते थे और अब बेहतर अवसरों के लिए ओमान की ओर रुख किया है. वह कहते हैं कि एक 14 साल के खिलाड़ी का इतना निडर होकर बड़े शॉट खेलना सीखने जैसा है.
भारत का युवा पावर हिटर
वैभव सूर्यवंशी ने इस डेवेलपमेंट टूर्नामेंट को एक नई पहचान दे दी है. उनकी बल्लेबाजी में जो ताकत, गति और आत्मविश्वास है, वह इस उम्र में कम ही खिलाड़ियों में देखने को मिलता है. ओमान की टीम यह समझती है कि उनके सामने टूर्नामेंट की सबसे बड़ी चुनौती है. फिर भी वे मानते हैं कि ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलना उनके लिए शानदार अनुभव होगा.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup Rising Stars 2025: INDIA A vs OMAN करो या मरो मैच आज, जानें कब और कहां देखें लाइव
भारत की टेस्ट हार पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलते, गंभीर को दी सलाह

