21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंजलि और सारा तेंदुलकर ने किए काशी विश्वनाथ के दर्शन, भव्य कॉरिडोर देखकर हुईं मंत्रमुग्ध, देखें Video

Sara Tendulkar visited Kashi Vishwanath Temple: सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर ने काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धा के साथ दर्शन किए. दोनों ने मंदिर के भव्य कॉरिडोर की सुंदरता की प्रशंसा की और आम भक्तों की तरह सादगी से पूजा-अर्चना की. मंदिर प्रशासन ने उनका स्वागत किया और दर्शन के दौरान उनकी गहरी आस्था नजर आई.

Sara Tendulkar visited Kashi Vishwanath Temple: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) और बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने सोमवार को बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में माथा टेका. मां-बेटी मंदिर के भव्य कॉरिडोर और काशी की दिव्यता देखकर बेहद प्रभावित हुईं. उन्होंने कहा कि काशी पहले से और भी भव्य व दिव्य हो गई है. दोनों ने विश्वनाथ मंदिर के अलावा काशी के कई अन्य मंदिरों में भी दर्शन-पूजन किया.

भव्य कॉरिडोर देख अंजलि और सारा हुईं मंत्रमुग्ध

सोमवार (17 नवंबर) को अंजलि और सारा तेंदुलकर ने पूरी श्रद्धा के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन किया. दोनों ने मंदिर परिसर में बने विशाल और सुंदर कॉरिडोर की काफी तारीफ की. कॉरिडोर की कला, सफाई और अद्भुत निर्माण देखकर मां-बेटी काफी प्रभावित दिखाई दीं. मंदिर पहुंचने के बाद दोनों ने शांत मन से पूजा-अर्चना की और कुछ देर वहां बैठकर आध्यात्मिक माहौल का आनंद लिया. मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी सादगी से दर्शन कर रहीं इन दोनों को देखकर उत्साह दिखाया.

मुख्य पुजारी ने विधि-विधान से करवाया पूजन

पूजा के दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्रीकांत मिश्रा ने अंजलि और सारा को विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करवाया. पूजा के समय पंडित जी ने दोनों के माथे पर त्रिपुंड तिलक लगाया. पूजन के बाद अंजलि और सारा ने किसी सेलिब्रिटी की तरह व्यवहार नहीं किया, बल्कि आम श्रद्धालुओं की तरह ही फर्श पर बैठकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया. उनकी यह सादगी देखकर वहां मौजूद लोग बेहद प्रभावित हुए.

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने भी दोनों का स्वागत किया. उन्होंने अंजलि तेंदुलकर और सारा को रुद्राक्ष की माला पहनाई और अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

सारा तेंदुलकर का सादगी भरा रूप

सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश तस्वीरों और वीडियो के लिए खूब लोकप्रिय हैं. उनकी हर पोस्ट फैशन, ट्रैवल या लाइफस्टाइल से जुड़ी होती है और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाती है. कुछ दिन पहले ही वह ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर भी गई थीं.

सारा तेंदुलकर इस समय ऑस्ट्रेलियाई सरकार के एक टूरिज्म कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर हैं. इसके साथ ही वह मुंबई में अपना निजी पिलेट्स स्टूडियो भी चलाती हैं. इसके अलावा सारा सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन में डायरेक्टर की भूमिका निभाती हैं, जिसके चलते वह हमेशा चर्चा में रहती हैं.

मां-बेटी की दिखी गहरी आस्था

अंजलि और सारा ने केवल विश्वनाथ मंदिर ही नहीं, बल्कि काशी के अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों में भी दर्शन-पूजन किया. पूरे समय दोनों में आध्यात्मिक भाव और काशी के प्रति गहरी आस्था साफ नजर आई. काशी की पवित्रता और बदली हुई छवि ने उन्हें बेहद प्रभावित किया.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA Test: ईडन गार्डन्स पिच विवाद पर क्यूरेटर ने तोड़ी चुप्पी, गंभीर और गांगुली के बयान से बढ़ी बहस

IPL 2026: नीलामी में इन 5 रिलीज खिलाड़ियों पर बोली लगाने से पहले दस बार सोचेंगी फ्रेंचाइजी, जानें वजह

गुवहाटी मैच से पहले टीम इंडिया को झटका! शुभमन गिल की फिटनेस पर संकट, IND vs SA दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel