Shubman Gill Advised to Take Rest: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले उनकी उपलब्धता संदिग्ध दिख रही है. गिल को गर्दन में तेज दर्द है और इसी कारण वह बुधवार को टीम के साथ गुवाहाटी नहीं जा पा रहे हैं. मेडिकल टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि वह दूसरे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं.
गिल की चोट से टीम की टेंशन बढ़ी
भारतीय टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पीछे चल रही है. पहला मुकाबला हारने के बाद टीम को दूसरे टेस्ट में हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना है. इसी बीच शुभमन गिल की चोट ने टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के सूत्रों ने बताया कि गिल की गर्दन में अचानक तेज दर्द शुरू हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत आराम की सलाह दी गई. डॉक्टरों ने उन्हें गर्दन का कॉलर पहनने को कहा है और लंबी दूरी की यात्रा फिलहाल मना की गई है. यही कारण है कि वह टीम के साथ गुवाहाटी रवाना नहीं होंगे.
गिल की चोट की पूरी जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है क्योंकि मेडिकल टीम सटीक स्थिति का आकलन कर रही है. हालांकि सूत्रों ने यह जरूर कहा कि खिलाड़ी की हालत में सुधार होने पर फैसला लिया जाएगा कि वह दूसरे टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं या नहीं. मंगलवार तक उनकी सेहत पर अंतिम तस्वीर सामने आने की उम्मीद है.
शुभमन गिल को कुछ दिन आराम की सलाह
टीम इंडिया बुधवार को दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी रवाना होने वाली है. लेकिन शुभमन गिल को डॉक्टरों ने तीन से चार दिन का पूरी तरह आराम करने को कहा है. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल उनकी गर्दन का दर्द इतना बढ़ा हुआ है कि उन्हें हवाई यात्रा भी न करने की सलाह दी गई है. इसी वजह से उन्हें टीम से अलग रखा गया है और उनकी रिकवरी की निगरानी की जा रही है.
गिल ने पहले टेस्ट की चौथी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं की थी, लेकिन भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 रनों से मैच गंवा बैठा. अब जब सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट बाकी है, ऐसे में टीम उनके अनुभव और स्थिरता को मिस कर सकती है. टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वह फिट होकर वापस लौटें, लेकिन फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है.
गंभीर बोले- मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार
पहले टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी इस मामले में बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि गिल की जांच जारी है और मेडिकल टीम उनकी चोट का एक और मूल्यांकन करेगी. गंभीर ने यह स्पष्ट किया कि टीम गिल के बारे में अंतिम निर्णय मेडिकल स्टाफ की सलाह पर ही लेगी. कोच ने संकेत दिए कि जब तक उनकी फिटनेस पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती, तब तक टीम उन्हें मैच में उतारने का जोखिम नहीं लेना चाहती.
टीम इंडिया पहले टेस्ट की हार से पहले ही दबाव में है और दूसरे मुकाबले को लेकर उसके सामने कई चयन संबंधी सवाल खड़े हो गए हैं. गिल की चोट ने इन सवालों को और बढ़ा दिया है.
गिल की जगह कौन आएगा ?
अगर शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया को नए बल्लेबाज का चयन करना होगा. फिलहाल टीम के पास बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज मौजूद हैं. दोनों को हाल ही में टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और दोनों ही अच्छी फॉर्म में हैं. लेकिन टीम की एक और चिंता यह है कि पहले से ही प्लेइंग इलेवन में चार बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं. अगर सुदर्शन या पडिक्कल को खिलाया गया तो बाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या और बढ़ जाएगी, जिससे विपक्षी गेंदबाजों को रणनीति बनाना आसान हो सकता है.
इस स्थिति को देखते हुए टीम मैनेजमेंट दाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी को मौका देने पर भी विचार कर रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेड्डी को दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल कर लिया गया है. वह मध्यम क्रम में बल्लेबाजी के साथ साथ उपयोगी गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
गुवहाटी टेस्ट से पहले टीम संयोजन पर बड़ी चुनौती
दूसरे टेस्ट में किसे मौका दिया जाएगा और किसे बाहर बैठना पड़ेगा, यह टीम प्रबंधन के लिए एक कठिन फैसला होगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहले मुकाबले में बल्लेबाजी के कारण संघर्ष करती दिखी थी और गिल की चोट ने इस चुनौती को और बढ़ा दिया है. ऐसे में चयनकर्ताओं का लक्ष्य होगा कि टीम के संतुलन और अनुभव को ध्यान में रखते हुए सही खिलाड़ी का चयन किया जाए. अगर गिल की हालत में सुधार होता है और मेडिकल टीम उन्हें फिट घोषित कर देती है तो वह स्वाभाविक रूप से अपनी जगह बनाएंगे. लेकिन उनकी अनुपस्थिति में भारत को बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करके एक नई रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा. बुधवार तक यह साफ हो जाएगा कि भारतीय कप्तान दूसरे टेस्ट में स्लॉट संभाल पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA Test: टेस्ट क्रिकेट का विनाश… भारत की हार के बाद पिच को लेकर भड़के हरभजन सिंह, Video

