ePaper

IND vs SA Test: टेस्ट क्रिकेट का विनाश… भारत की हार के बाद पिच को लेकर भड़के हरभजन सिंह, Video

18 Nov, 2025 7:47 am
विज्ञापन
Harbhajan Singh Comment on Eden Gardens Pitch and Test Cricket

कोलकाता की पिच पर भडके हरभजन सिंह

Harbhajan Singh lashed out at Pitch: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 30 रनों से हार झेलनी पड़ी. ईडन गार्डन्स की पिच पर बल्लेबाज बुरी तरह संघर्ष करते दिखे. मैच सिर्फ तीन दिनों में खत्म होने पर हरभजन सिंह भड़क गए. उन्होंने कहा कि ऐसी पिचें टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती खत्म कर रही हैं और खिलाड़ियों के कौशल विकास में रुकावट बन रही हैं.

विज्ञापन

Harbhajan Singh lashed out at Pitch: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच महज तीन दिनों में खत्म हो गया. 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गई और 30 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पिच की जमकर आलोचना की और कहा कि ऐसी विकेटें टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ खिलाड़ियों के विकास को भी नुकसान पहुंचा रही हैं.

हरभजन सिंह बोले- टेस्ट क्रिकेट का विनाश

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि ईडन गार्डन्स जैसी कम तैयार और गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार पिचें टेस्ट क्रिकेट की असली खूबसूरती को खत्म कर रही हैं. उनके अनुसार, जब मैच तीसरे दिन से पहले ही खत्म हो जाए तो यह खेल के सबसे लंबे प्रारूप की भावना के खिलाफ है. भज्जी ने कहा कि पिछले कई सालों से भारत में ऐसी पिचें बन रही हैं, जिन पर बल्लेबाज टिक ही नहीं पाते. इससे न तो दर्शकों को मजा आता है और न ही खिलाड़ियों को अपने स्किल को निखारने का मौका मिलता है. उनके मुताबिक यह टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह बर्बाद करने जैसा है.

जीत के बाद किसी को समस्या नहीं दिखती

हरभजन ने साफ कहा कि अक्सर लोग अपनी टीम की जीत देखकर पिच की खराबी को नजरअंदाज कर देते हैं. जब घरेलू टीम जीतती है तो हर चीज सही मानी जाती है. कोई गेंदबाज विकेट ले रहा होता है तो उसे महान बताया जाता है, जबकि असलियत यह है कि विकेट पिच की वजह से मिल रहे होते हैं. उन्होंने कहा कि जब टीम जीतती है, कोई सवाल नहीं उठाता. सबको लगता है सब कुछ ठीक चल रहा है. लेकिन यह सही तरीका नहीं है. यह एक गंभीर समस्या है जिसके बारे में बात होनी चाहिए.

खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ रहे

पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने खिलाड़ियों के विकास पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि ऐसी पिचों पर खेलने से खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ते. बल्लेबाजों को असली चुनौती तब मिलती है जब वे सामान्य परिस्थितियों में तकनीक के दम पर रन बनाते हैं, न कि ऐसी विकेटों पर जहां गेंद एक-एक कर सबको धोखा दे. उनके अनुसार, आप जीत तो रहे हैं लेकिन असल फायदा नहीं हो रहा. क्रिकेटर के रूप में आप आगे नहीं बढ़ रहे. आप बस चक्की में बंधे बैल की तरह एक ही जगह घूम रहे हैं. न कौशल विकसित हो रहा, न अनुभव बढ़ रहा.

बल्लेबाजों को हो रही थी दिक्कत

भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजों के संघर्ष पर हरभजन ने कहा कि पिच इतनी मुश्किल थी कि बल्लेबाज समझ ही नहीं पा रहे थे कि रन कैसे बनाए जाएं. कई खिलाड़ी पिच की अनियमित उछाल की वजह से आउट हुए, न कि अपनी गलती से. उन्होंने कहा बल्लेबाज ऐसे दिख रहे थे जैसे उन्हें बल्लेबाजी करना ही नहीं आती. स्किल नहीं, पिच खिलाड़ियों को आउट कर रही थी. यह देखकर दुख होता है कि टेस्ट क्रिकेट किस दिशा में जा रहा है. हमें सोचना होगा कि ऐसी पिचें हमें कहां लेकर जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-

शुभमन गिल की ऑल फॉर्मेट कप्तानी पर BCCI को कड़ी चेतावनी, काम की बोझ ने किया बीमार

‘मैं मरने के लिए तैयार हूं’, युवराज के पिता योगराज सिंह हुए बेहद इमोशनल, दे दिया बड़ा बयान

दूसरे टेस्ट में कौन होगा शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, कप्तान का परेशान करने वाला VIDEO आया सामने

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें