एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. 1983 में एशियन क्रिकेट काउंसिल के गठन के बाद इस टूर्नामेंट को शुरू किया गया. शुरुआत में यह टूर्नामेंट केवल वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था, बाद के दिनों में टी20 फॉर्मेट में भी इसका आयोजन होने लगा. इस टूर्नामेंट में केवल एशिया महादेश की टीमें भाग लेती हैं. एशिया से बाहर की टीमों को इसमें खेलने की इजाजत नहीं है. पहला एशिया कप भारत ने जीता था, उसके बाद से अब तक इसके 15 सीजन खेले जा चुके हैं. सात बार भारत ने खिताब पर कब्जा किया है. श्रीलंका छह बार विजेता रहा है, जबकि पाकिस्तान ने दो बार ट्रॉफी जीती है. यह टूर्नामेंट आम तौर पर हर दो साल में आयोजित होता है. इस साल एशिया कप में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं.